Home » Breaking News » Today News Live Update 10 February: PM Modi live in Lok Sabha
PM Modi live in Lok Sabha
भिंड-
4 शासकीय शिक्षकों पर मामला दर्ज
फर्जी D.El.Ed की अंकसूची पर कर रहे थे नौकरी
सूचना के अधिकार में हुआ खुलासा
न्यायालय में दायर किया था परिवाद
कोर्ट ने FIR का किया आदेश जारी
मौ थाना पुलिस ने किया धोखाधड़ी का केस दर्ज
रायगढ़ अलर्ट।
कल सुबह दस बजे जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी। गांधी प्रतिमा चौक से भारत जोड़ो यात्रा की करेंगे शुरुआत। केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड तक करेंगे पदयात्रा। फिर दोपहर 2 बजे बजे खरसिया के चपले में करेंगे पदयात्रा। 3 बजे सक्ति के लिए होंगे रवाना। सक्ति में रोड शो के बाद देर शाम कोरबा जाएगी यात्रा।
रायपुर-
600 से अधिक वाहन चालकों का काटा चालान
बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चला रहे थे वाहन
मोडिफाइड सायलेंसर के 20 बुलेट वाहनों का काटा चालान
पिछले 3 दिनों में ड्रंक एंड ड्राइव के 23 वाहन जब्त
चालकों का वाहन जब्त कर न्यायालय में किया पेश
ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
नीमच- ट्रेलर और बाइक सवार की भिड़ंत
पति की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर घायल
गंभीर घायल पत्नी और बेटे का इलाज जारी
कनावटी के नायरा पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
ट्रेलर जब्त कर आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
कैंट थाना क्षेत्र की घटना
Ram Mandir पर चर्चा के दौरान Dr. Sudhanshu Trivedi ने बताया Shri Ram Janmbhoomi का पूरा इतिहास
#WATCH via ANI Multimedia | Ram Mandir पर चर्चा के दौरान Dr. Sudhanshu Trivedi ने बताया Shri Ram Janmbhoomi का पूरा इतिहासhttps://t.co/av9Mz0SXp8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
सारंगढ़- स्कूली बच्चों से भरी वाहन पलटी
लगभग 30-35 बच्चे थे वाहन में सवार
घटना में कई बच्चो को आई गंभीर चोटे
सभी घायल बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती
बिना परमिशन पिकनिक ले गए थे शिक्षक
शराब के नशे में था ड्राइव कर रहा था चालक
गाताडीह के प्राइमरी और मिडिल स्कूल के है बच्चे
इंदौर -- इंदौर NCB की बड़ी कार्रवाई*
2 करोड़ रुपए कीमत की 1326 किलोग्राम गांजा जब्त
दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतर्राज्जीय गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़
उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से गांजा तस्कर मध्य प्रदेश के मैहर और देवास में गांजा की बड़ी खेप की तस्करी करने वाले थे
नारकोटिक्स की टीम ने आरोपियों को अवैध मादक प्रदार्थ की डिलीवरी के पहले धर दबोचा....
ट्रक और लग्जरी कार का गांजा की तस्करी में इस्तेमाल..
अलीराजपुर-
हरदा हादसे के बाद लगातार एक्शन मोड में प्रशासन
मुखबिर की सूचना पर 186 जिलेटिन की छड़ें की बरामद
बोरी थाना क्षेत्र के सियाली गांव में प्रशासन ने की कार्रवाई
कुंआ खुदाई करने विस्फोट लिए लाई थी जिलेटिन की छड़ें
आरोपी ठेकेदार पर विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज
बोरी पुलिस ने की कार्रवाई
डोंगरगढ़-
हत्या और पशु तस्कर के 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आरक्षक की वाहन से कुचलकर की थी हत्या
राजनांदगांव पुलिस की 10 अलग-अलग टीम कर रही थी तलाश
महाराष्ट्र के थाना मोदा में 2 वाहन किए थे बरामद
गिरफ्तार आरोपी पशु क्रुरता के आदतन अपराधी है
आरोपियों पर महाराष्ट्र के थानों में भी दर्ज है केस
8 फरवरी की रात हुई थी घटना
लखनऊ (यूपी): लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू होने पर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "ये अच्छा कदम है हम सब इसका स्वागत करते हैं। इससे उन लोगों को दिक्कत होगी जो गलत ढंग से रह रहे हैं बाकि तो देश के नागरिक इसका स्वागत कर रहे हैं।"
#WATCH लखनऊ (यूपी): लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू होने पर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "ये अच्छा कदम है हम सब इसका स्वागत करते हैं। इससे उन लोगों को दिक्कत होगी जो गलत ढंग से रह रहे हैं बाकि तो देश के नागरिक इसका स्वागत कर रहे हैं।" pic.twitter.com/7knhXt3sFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 वर्षों तक हम अंग्रेजों द्वारा दी गई दंड संहिता के साथ रहे। नई पीढ़ी से हम गर्व से कह सकते हैं कि देश भले ही 75 साल तक दंड संहिता के अधीन रहा हो, लेकिन अगली पीढ़ी न्याय संहिता के साथ जीयेगी।”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बनासकांठा के अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बनासकांठा के अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/ZtU2FmjWsO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोग सामाजिक न्याय से वंचित थे। आज, हम संतुष्ट हैं कि हमने सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप जम्मू-कश्मीर के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाया है। आतंकवाद एक कांटा बन गया था, देश के सीने में गोलियां दाग रहा था... हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए। मेरा पूर्ण विश्वास है कि जो लोग इस तरह के मुद्दों से पीड़ित हैं उन्हें इसी तरह ताकत मिलेगी।"
मुरैना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रांत के निर्वाचन संपन्न
मध्यभारत के प्रांत संघचालक निर्वाचित हुए अशोक पांडेय
प्रांत संघचालक ने प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की
प्रांत सह–संघचालक डॉ. राजेश सेठी (भोपाल) बनाये गए
प्रांत सह–कार्यवाह संतोष मीणा (भोपाल) बनाये गए
यशवंत इंदापुरकर को क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे। ऐसा बहुत कम होता है कि सुधार और प्रदर्शन दोनों होते हैं और हम परिवर्तन को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं... देश 17वीं लोकसभा के माध्यम से इसका अनुभव कर रहा है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देना जारी रखेगा।”
पेंड्रा- शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्राकृतिक के गोद में बसा है
पर्यटन के दृष्टि से अलग पहचान बनाएंगे: बृजमोहन
अरपा उद्गम, राजमेरगढ़ और धनपुर के दुर्गा मंदिर को विकसित करेंगे
अब राजिम कुंभ मनाया जायेगा: बृजमोहन अग्रवाल
देश में महिमा बढ़ेगी, विश्व में अलग पहचान होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन को संबोधित करते हुए कहा, ''...आप सदैव मुस्कुराते रहते थे। आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया। मैं इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन को संबोधित करते हुए कहा, ''...आप सदैव मुस्कुराते रहते थे। आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। गुस्से,… pic.twitter.com/TSJQIuRIGO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
भिंड- जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
विवाद में जमकर चली गोलियां
गोली लगने से 3 लोग घायल
बुजुर्ग को डंडे से पीटकर किया घायल
गंभीर 2 घायल ग्वालियर रेफर
2 लोग जिला अस्पताल में भर्ती
खेत में मिट्टी डालने को लेकर हुआ था विवाद
देहात थाना के पुरा गांव की घटना
अंबिकापुर-
IT कार्रवाई को लेकर बोले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत
कांग्रेस और गैर BJP नेताओं को परेशान किया जा रहा
IT द्वारा करीबियों की जानकारी मांगने के मामले पर बोले
कांग्रेस और अन्य दल के नेताओं को टारगेट किया जा रहा
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं को टारगेट कर रहें
गलत जगह हाथ डाले है सही जगह डालते तो कुछ मिलता
मुझे जितना परेशान करना है करें: अमरजीत भगत
लेकिन मेरे पूरे परिवार को मानसिक प्रताड़ना दे रहें
हम भी सरकार में थे, हमने कभी किसी को परेशान नहीं किया
हम IT की कार्रवाई का स्वागत करते है: अमरजीत
इसमें हम सहयोग भी करेंगे: अमरजीत भगत
यूपी विधानसभा बजट सत्र| लखनऊ (यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 मे हमने अपना पहला बजट मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को साक्षी मानकर प्रस्तुत किया था और आज जब हमने 8वां बजट पेश किया है तब अयोध्या में प्रभु रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और रामलला वहां विराजमान हो चुके हैं। अमृतकाल के इस पहले बजट में रामराज्य के अवधारणाओं को समावेश करने का प्रयास हुआ है।...हो सकता है कि विरोधी दल को बजट के आकार को लेकर अपत्ति हो क्योंकि पहली बार यूपी का बजट देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे बड़ा बजट है।"
#WATCH यूपी विधानसभा बजट सत्र| लखनऊ (यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 मे हमने अपना पहला बजट मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को साक्षी मानकर प्रस्तुत किया था और आज जब हमने 8वां बजट पेश किया है तब अयोध्या में प्रभु रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और रामलला वहां विराजमान… pic.twitter.com/thzElhVymU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
मुरैना- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत के प्रांतीय सम्मेलन
BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा पहुंचे
VD शर्मा ने संघ संचालक मोहन भागवत से की मुलाकात
10 मिनट तक संघ प्रमुख और VD शर्मा की चली बैठक
जम्मू: INDIA गठबंधन पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "...करेगी(भाजपा 400 सीट पार करेगी या नहीं) या नहीं यह तो मुझे नहीं पता है लेकिन अगर पार करेगी तो इनकी(INDIA गठबंधन) वजह से करेगी क्योंकि ये सबको एक साथ लेकर चलने में असफल रहे हैं उसकी वजह से करेगी।"
#WATCH जम्मू: INDIA गठबंधन पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "...करेगी(भाजपा 400 सीट पार करेगी या नहीं) या नहीं यह तो मुझे नहीं पता है लेकिन अगर पार करेगी तो इनकी(INDIA गठबंधन) वजह से करेगी क्योंकि… pic.twitter.com/mcpz9YjR1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 14 फरवरी 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आधिकारिक यात्रा करेंगे। 2015 के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा होगी।
बिलासपुर_
IBC24 की खबर का बड़ा असर
पटाखों के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई
सरजू बगीचा स्थित पटाखा दुकान सील
व्यवसायी सुनील कुमार तोलानी का है दुकान
दुकान में स्वीकृत क्षमता से ज्यादा स्टॉक मिला
15सौ किलो के क्षमता में 5 हजार किलो का किया गया था भंडारण
नियम विरुद्ध रिहायशी इलाके में संचालित था दुकान
कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच दल ने की कार्रवाई
दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "INDI गठबंधन को एक और ज़ख्म। अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा कर दी है कि पंजाब की 13 सीटें और चंडीगढ़ की सीट पर AAP अकेली लड़ेगी। इसका मतलब INDI गठबंधन वहां पर चुनाव नहीं लड़ेगा।...INDI गठबंधन का ये ढांचा लगातार गिरते जा रहा है। INDI गठबंधन का यही ढांचा है 'नो मिशन नो विजन' सिर्फ कमीशन, भ्रष्टाचार।..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "INDI गठबंधन को एक और ज़ख्म। अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा कर दी है कि पंजाब की 13 सीटें और चंडीगढ़ की सीट पर AAP अकेली लड़ेगी। इसका मतलब INDI गठबंधन वहां पर चुनाव नहीं लड़ेगा।...INDI गठबंधन का ये ढांचा लगातार गिरते जा रहा है।… pic.twitter.com/QwLM6JRfDg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
पेंड्रा- मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और श्याम बिहारी जायसवाल पेंड्रा पहुंचे। हाई स्कूल मैदान में आयोजित अरपा महोत्सव में हुए शामिल। GPM जिले के चौथे स्थापना दिवस पर हो रहा है आयोजन। करीब 35 करोड़ रुपए के 69 विकास कार्यों का किए लोकार्पण शिलान्यास। विधायक अटल श्रीवास्तव और प्रणव मरपच्ची भी है मौजूद
अल्मोडा (उत्तराखंड): हल्द्वानी हिंसा घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा। हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे।"
#WATCH अल्मोडा (उत्तराखंड): हल्द्वानी हिंसा घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा। हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे।" pic.twitter.com/wSlK4DLwb8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था। आपने(विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा। मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं। दो महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक, कुल मिलाकर 14 सीटें हैं। अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। आपको इन सभी 14 सीटों पर AAP को बहुमत के साथ जीत दिलानी है।”
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था। आपने(विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा। मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं। दो महीने में लोकसभा… pic.twitter.com/oA2hLNfRpb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
रायपुर- CM विष्णुदेव साय का ट्वीट अमित शाह के ट्वीट पर किया रिट्वीट गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा - मोदी जी की जाति पर राहुल गांधी का झूठा बयान। शर्मनाक भी है और निंदनीय भी यह देश के सभी ओबीसी का अपमान है अमित शाह के। ट्वीट पर CM ने लिखा- आदतन अपराधी की तरह व्यवहार करने लगे हैं राहुल गांधी जी। जातिगत विद्वेष के कारण कर रहे ऐसा व्यहार।
पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमलोह में घर-घर राशन योजना का शुभारंभ किया।
#WATCH पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमलोह में घर-घर राशन योजना का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/rmA2a0Jub4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता। 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध होता देख रहा है।"
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता। 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध… pic.twitter.com/dfN08Wytx4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
डेंटल कालेज में खुला घूमते मिला डबल मर्डर का आरोपी डॉ अजय साय। पूर्व मंत्री डीपी धृहतलहरे की बहु और पोती की हत्या का है आरोपी। 3 साल पहले हुई थी मंत्री के परिजनों की हत्या, दीवान में बन मिला था शव। परिवार के साथ खाना खाते, मोबाइल में बता करते मिला आरोपी। आरोपी को खुला छोड़कर चले गए थे जेलकर्मी। IBC 24 के कैमरे में आराम से घूमते कैद हुआ आरोपी और पुलिसकर्मी।
जबलपुर- लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान- कांग्रेस आज डूबती हुई नाव। डूबती हुई नाव में नहीं बैठना चाहते नेता कार्यकर्ता। कांग्रेस के मौजूदा नेता भी डूबती नाव से आना चाहते हैं बाहर जो भाजपा में नहीं आ पा रहे वही दल बदल का जता रहे विरोध। आगे देखते जाएं क्या क्या होता है : राकेश सिंह
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आज जब हम श्वेत पत्र ला रहे हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हम अर्थव्यवस्था को एक निश्चित स्तर पर ले आए हैं और वह स्तर हमें विश्वास दिलाता है कि अब हम अगले कुछ वर्षों में यह कहने में सक्षम हैं और यही कारण है कि प्रधानमंत्री कहते हैं, ''मेरे तीसरे कार्यकाल में निश्चित तौर पर अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर पहुंच जायेगी।"
#WATCH राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आज जब हम श्वेत पत्र ला रहे हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हम अर्थव्यवस्था को एक निश्चित स्तर पर ले आए हैं और वह स्तर हमें विश्वास दिलाता है कि अब हम अगले कुछ वर्षों में यह कहने में सक्षम हैं और यही कारण है कि प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/z4XVvvgNpu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता। 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध होता देख रहा है।"
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता। 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध… pic.twitter.com/dfN08Wytx4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
राम मंदिर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा...यह वह दिन था जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया..."
राम मंदिर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा...यह वह दिन था जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया..." pic.twitter.com/SUA9NqtWP5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
उत्तराखंड: हल्द्वानी हिंसा घटना पर प्रह्लाद नारायण मीणा(एसएसपी नैनीताल) ने कहा, "हमारे पास एक उचित योजना थी और बल को उसी के अनुसार जानकारी दी गई थी। इलाके में भारी बल तैनात किया। जिला बल स्थिति को नियंत्रण में लेने में सफल रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो का उपयोग करके हम लोगों की पहचान कर रहे हैं और उनके अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं..."
#WATCH उत्तराखंड: हल्द्वानी हिंसा घटना पर प्रह्लाद नारायण मीणा(एसएसपी नैनीताल) ने कहा, "हमारे पास एक उचित योजना थी और बल को उसी के अनुसार जानकारी दी गई थी। इलाके में भारी बल तैनात किया। जिला बल स्थिति को नियंत्रण में लेने में सफल रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो का उपयोग… pic.twitter.com/8y0IL0DHwG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
इंदौर : खजराना क्षेत्र में मिला अवैध सिलेंडर का जखीरा। हज़ारों लोगों की जान से हो रहा था खिलवाड़ । बारूद के ढेर पर रह रहे थे अनजान लोग। तंजीम नगर और खिजराबाद कॉलोनी के घर से मिला घरेलू गैस सिलेंडर का जखीर। क्राइम ब्रांच और खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई। घर से बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर बरामद। 250 से ज्यादा गैस सिलेंडर टंकियां हुई जब्त। घर में ही गैस रिफिलिंग का करते थे काम। खिजराबाद के शाकिर के घर पर क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई। बड़ी संख्या में गैस पैकेजिंग की सामग्री बरामद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "किसी भी गरीब के लिए उसका अपना घर उसके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होता है। लेकिन समय के साथ परिवार बढ़ रहे हैं, इसलिए नए घरों की जरूरत भी बढ़ रही है। हमारी सरकार का प्रयास है कि हर किसी के पास पक्की छत हो, अपना खुद का घर हो।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "किसी भी गरीब के लिए उसका अपना घर उसके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होता है। लेकिन समय के साथ परिवार बढ़ रहे हैं, इसलिए नए घरों की जरूरत भी बढ़ रही है। हमारी सरकार का प्रयास है कि हर किसी के पास पक्की छत हो, अपना खुद का घर हो।" pic.twitter.com/SUNB6izXL3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
Today News Live Update 10 February: संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। इस दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”ये पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे।”
यूपी विधानसभा बजट सत्र| लखनऊ (यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 मे हमने अपना पहला बजट मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को साक्षी मानकर प्रस्तुत किया था और आज जब हमने 8वां बजट पेश किया है तब अयोध्या में प्रभु रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और रामलला वहां विराजमान हो चुके हैं। अमृतकाल के इस पहले बजट में रामराज्य के अवधारणाओं को समावेश करने का प्रयास हुआ है।…हो सकता है कि विरोधी दल को बजट के आकार को लेकर अपत्ति हो क्योंकि पहली बार यूपी का बजट देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे बड़ा बजट है।”
UP विधानसभा में सीएम योगी LIVE #BudgetSession #UttarPradesh @myogiadityanath @BJP4UP https://t.co/Nrwx1RIAU1
— IBC24 News (@IBC24News) February 10, 2024
राम मंदिर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा…यह वह दिन था जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया…” pic.twitter.com/SUA9NqtWP5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
Today News Live Update 10 February: दिल्ली। इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने CAA को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू करेंगे। साथ ही चुनाव से पहले CAA पर नोटिफिकेशन जारी होगा जिसके तहत किसी की भी नागरिकता नहीं छीनी जाएगी।
नई दिल्ली: budget session of Parliament संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। आज राम मंदिर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा। जिसके साथ ही 17वीं लोकसभा की समाप्ति की जाएगी। इन मुद्दों पर राज्यसभा में भी चर्चा होगी। बता दें कि पिछले महीने की 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुआ था। जिसे लेकर आज 10 फरवरी को चर्चा होगी। भाजपा ने शुक्रवार को तीन लाइन का व्हिप जारी किया, जिसमें अपने सांसदों को शनिवार को दोनों सदनों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।
भिंड-
4 शासकीय शिक्षकों पर मामला दर्ज
फर्जी D.El.Ed की अंकसूची पर कर रहे थे नौकरी
सूचना के अधिकार में हुआ खुलासा
न्यायालय में दायर किया था परिवाद
कोर्ट ने FIR का किया आदेश जारी
मौ थाना पुलिस ने किया धोखाधड़ी का केस दर्ज
रायगढ़ अलर्ट।
कल सुबह दस बजे जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी। गांधी प्रतिमा चौक से भारत जोड़ो यात्रा की करेंगे शुरुआत। केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड तक करेंगे पदयात्रा। फिर दोपहर 2 बजे बजे खरसिया के चपले में करेंगे पदयात्रा। 3 बजे सक्ति के लिए होंगे रवाना। सक्ति में रोड शो के बाद देर शाम कोरबा जाएगी यात्रा।
रायपुर-
600 से अधिक वाहन चालकों का काटा चालान
बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चला रहे थे वाहन
मोडिफाइड सायलेंसर के 20 बुलेट वाहनों का काटा चालान
पिछले 3 दिनों में ड्रंक एंड ड्राइव के 23 वाहन जब्त
चालकों का वाहन जब्त कर न्यायालय में किया पेश
ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
नीमच- ट्रेलर और बाइक सवार की भिड़ंत
पति की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर घायल
गंभीर घायल पत्नी और बेटे का इलाज जारी
कनावटी के नायरा पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
ट्रेलर जब्त कर आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
कैंट थाना क्षेत्र की घटना
Ram Mandir पर चर्चा के दौरान Dr. Sudhanshu Trivedi ने बताया Shri Ram Janmbhoomi का पूरा इतिहास
#WATCH via ANI Multimedia | Ram Mandir पर चर्चा के दौरान Dr. Sudhanshu Trivedi ने बताया Shri Ram Janmbhoomi का पूरा इतिहासhttps://t.co/av9Mz0SXp8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
सारंगढ़- स्कूली बच्चों से भरी वाहन पलटी
लगभग 30-35 बच्चे थे वाहन में सवार
घटना में कई बच्चो को आई गंभीर चोटे
सभी घायल बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती
बिना परमिशन पिकनिक ले गए थे शिक्षक
शराब के नशे में था ड्राइव कर रहा था चालक
गाताडीह के प्राइमरी और मिडिल स्कूल के है बच्चे
इंदौर -- इंदौर NCB की बड़ी कार्रवाई*
2 करोड़ रुपए कीमत की 1326 किलोग्राम गांजा जब्त
दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंतर्राज्जीय गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़
उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से गांजा तस्कर मध्य प्रदेश के मैहर और देवास में गांजा की बड़ी खेप की तस्करी करने वाले थे
नारकोटिक्स की टीम ने आरोपियों को अवैध मादक प्रदार्थ की डिलीवरी के पहले धर दबोचा....
ट्रक और लग्जरी कार का गांजा की तस्करी में इस्तेमाल..
अलीराजपुर-
हरदा हादसे के बाद लगातार एक्शन मोड में प्रशासन
मुखबिर की सूचना पर 186 जिलेटिन की छड़ें की बरामद
बोरी थाना क्षेत्र के सियाली गांव में प्रशासन ने की कार्रवाई
कुंआ खुदाई करने विस्फोट लिए लाई थी जिलेटिन की छड़ें
आरोपी ठेकेदार पर विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज
बोरी पुलिस ने की कार्रवाई
डोंगरगढ़-
हत्या और पशु तस्कर के 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आरक्षक की वाहन से कुचलकर की थी हत्या
राजनांदगांव पुलिस की 10 अलग-अलग टीम कर रही थी तलाश
महाराष्ट्र के थाना मोदा में 2 वाहन किए थे बरामद
गिरफ्तार आरोपी पशु क्रुरता के आदतन अपराधी है
आरोपियों पर महाराष्ट्र के थानों में भी दर्ज है केस
8 फरवरी की रात हुई थी घटना
लखनऊ (यूपी): लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू होने पर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "ये अच्छा कदम है हम सब इसका स्वागत करते हैं। इससे उन लोगों को दिक्कत होगी जो गलत ढंग से रह रहे हैं बाकि तो देश के नागरिक इसका स्वागत कर रहे हैं।"
#WATCH लखनऊ (यूपी): लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू होने पर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "ये अच्छा कदम है हम सब इसका स्वागत करते हैं। इससे उन लोगों को दिक्कत होगी जो गलत ढंग से रह रहे हैं बाकि तो देश के नागरिक इसका स्वागत कर रहे हैं।" pic.twitter.com/7knhXt3sFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "75 वर्षों तक हम अंग्रेजों द्वारा दी गई दंड संहिता के साथ रहे। नई पीढ़ी से हम गर्व से कह सकते हैं कि देश भले ही 75 साल तक दंड संहिता के अधीन रहा हो, लेकिन अगली पीढ़ी न्याय संहिता के साथ जीयेगी।”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बनासकांठा के अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बनासकांठा के अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/ZtU2FmjWsO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोग सामाजिक न्याय से वंचित थे। आज, हम संतुष्ट हैं कि हमने सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप जम्मू-कश्मीर के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाया है। आतंकवाद एक कांटा बन गया था, देश के सीने में गोलियां दाग रहा था... हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए। मेरा पूर्ण विश्वास है कि जो लोग इस तरह के मुद्दों से पीड़ित हैं उन्हें इसी तरह ताकत मिलेगी।"
मुरैना
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रांत के निर्वाचन संपन्न
मध्यभारत के प्रांत संघचालक निर्वाचित हुए अशोक पांडेय
प्रांत संघचालक ने प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की
प्रांत सह–संघचालक डॉ. राजेश सेठी (भोपाल) बनाये गए
प्रांत सह–कार्यवाह संतोष मीणा (भोपाल) बनाये गए
यशवंत इंदापुरकर को क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे। ऐसा बहुत कम होता है कि सुधार और प्रदर्शन दोनों होते हैं और हम परिवर्तन को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं... देश 17वीं लोकसभा के माध्यम से इसका अनुभव कर रहा है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देना जारी रखेगा।”
पेंड्रा- शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्राकृतिक के गोद में बसा है
पर्यटन के दृष्टि से अलग पहचान बनाएंगे: बृजमोहन
अरपा उद्गम, राजमेरगढ़ और धनपुर के दुर्गा मंदिर को विकसित करेंगे
अब राजिम कुंभ मनाया जायेगा: बृजमोहन अग्रवाल
देश में महिमा बढ़ेगी, विश्व में अलग पहचान होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन को संबोधित करते हुए कहा, ''...आप सदैव मुस्कुराते रहते थे। आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया। मैं इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन को संबोधित करते हुए कहा, ''...आप सदैव मुस्कुराते रहते थे। आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। गुस्से,… pic.twitter.com/TSJQIuRIGO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
भिंड- जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
विवाद में जमकर चली गोलियां
गोली लगने से 3 लोग घायल
बुजुर्ग को डंडे से पीटकर किया घायल
गंभीर 2 घायल ग्वालियर रेफर
2 लोग जिला अस्पताल में भर्ती
खेत में मिट्टी डालने को लेकर हुआ था विवाद
देहात थाना के पुरा गांव की घटना
अंबिकापुर-
IT कार्रवाई को लेकर बोले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत
कांग्रेस और गैर BJP नेताओं को परेशान किया जा रहा
IT द्वारा करीबियों की जानकारी मांगने के मामले पर बोले
कांग्रेस और अन्य दल के नेताओं को टारगेट किया जा रहा
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं को टारगेट कर रहें
गलत जगह हाथ डाले है सही जगह डालते तो कुछ मिलता
मुझे जितना परेशान करना है करें: अमरजीत भगत
लेकिन मेरे पूरे परिवार को मानसिक प्रताड़ना दे रहें
हम भी सरकार में थे, हमने कभी किसी को परेशान नहीं किया
हम IT की कार्रवाई का स्वागत करते है: अमरजीत
इसमें हम सहयोग भी करेंगे: अमरजीत भगत
यूपी विधानसभा बजट सत्र| लखनऊ (यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 मे हमने अपना पहला बजट मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को साक्षी मानकर प्रस्तुत किया था और आज जब हमने 8वां बजट पेश किया है तब अयोध्या में प्रभु रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और रामलला वहां विराजमान हो चुके हैं। अमृतकाल के इस पहले बजट में रामराज्य के अवधारणाओं को समावेश करने का प्रयास हुआ है।...हो सकता है कि विरोधी दल को बजट के आकार को लेकर अपत्ति हो क्योंकि पहली बार यूपी का बजट देश के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे बड़ा बजट है।"
#WATCH यूपी विधानसभा बजट सत्र| लखनऊ (यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 मे हमने अपना पहला बजट मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को साक्षी मानकर प्रस्तुत किया था और आज जब हमने 8वां बजट पेश किया है तब अयोध्या में प्रभु रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और रामलला वहां विराजमान… pic.twitter.com/thzElhVymU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
मुरैना- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत के प्रांतीय सम्मेलन
BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा पहुंचे
VD शर्मा ने संघ संचालक मोहन भागवत से की मुलाकात
10 मिनट तक संघ प्रमुख और VD शर्मा की चली बैठक
जम्मू: INDIA गठबंधन पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "...करेगी(भाजपा 400 सीट पार करेगी या नहीं) या नहीं यह तो मुझे नहीं पता है लेकिन अगर पार करेगी तो इनकी(INDIA गठबंधन) वजह से करेगी क्योंकि ये सबको एक साथ लेकर चलने में असफल रहे हैं उसकी वजह से करेगी।"
#WATCH जम्मू: INDIA गठबंधन पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "...करेगी(भाजपा 400 सीट पार करेगी या नहीं) या नहीं यह तो मुझे नहीं पता है लेकिन अगर पार करेगी तो इनकी(INDIA गठबंधन) वजह से करेगी क्योंकि… pic.twitter.com/mcpz9YjR1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 14 फरवरी 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आधिकारिक यात्रा करेंगे। 2015 के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा होगी।
बिलासपुर_
IBC24 की खबर का बड़ा असर
पटाखों के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई
सरजू बगीचा स्थित पटाखा दुकान सील
व्यवसायी सुनील कुमार तोलानी का है दुकान
दुकान में स्वीकृत क्षमता से ज्यादा स्टॉक मिला
15सौ किलो के क्षमता में 5 हजार किलो का किया गया था भंडारण
नियम विरुद्ध रिहायशी इलाके में संचालित था दुकान
कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच दल ने की कार्रवाई
दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "INDI गठबंधन को एक और ज़ख्म। अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा कर दी है कि पंजाब की 13 सीटें और चंडीगढ़ की सीट पर AAP अकेली लड़ेगी। इसका मतलब INDI गठबंधन वहां पर चुनाव नहीं लड़ेगा।...INDI गठबंधन का ये ढांचा लगातार गिरते जा रहा है। INDI गठबंधन का यही ढांचा है 'नो मिशन नो विजन' सिर्फ कमीशन, भ्रष्टाचार।..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "INDI गठबंधन को एक और ज़ख्म। अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा कर दी है कि पंजाब की 13 सीटें और चंडीगढ़ की सीट पर AAP अकेली लड़ेगी। इसका मतलब INDI गठबंधन वहां पर चुनाव नहीं लड़ेगा।...INDI गठबंधन का ये ढांचा लगातार गिरते जा रहा है।… pic.twitter.com/QwLM6JRfDg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
पेंड्रा- मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और श्याम बिहारी जायसवाल पेंड्रा पहुंचे। हाई स्कूल मैदान में आयोजित अरपा महोत्सव में हुए शामिल। GPM जिले के चौथे स्थापना दिवस पर हो रहा है आयोजन। करीब 35 करोड़ रुपए के 69 विकास कार्यों का किए लोकार्पण शिलान्यास। विधायक अटल श्रीवास्तव और प्रणव मरपच्ची भी है मौजूद
अल्मोडा (उत्तराखंड): हल्द्वानी हिंसा घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा। हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे।"
#WATCH अल्मोडा (उत्तराखंड): हल्द्वानी हिंसा घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा। हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे।" pic.twitter.com/wSlK4DLwb8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था। आपने(विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा। मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं। दो महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक, कुल मिलाकर 14 सीटें हैं। अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। आपको इन सभी 14 सीटों पर AAP को बहुमत के साथ जीत दिलानी है।”
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था। आपने(विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा। मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं। दो महीने में लोकसभा… pic.twitter.com/oA2hLNfRpb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
रायपुर- CM विष्णुदेव साय का ट्वीट अमित शाह के ट्वीट पर किया रिट्वीट गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा - मोदी जी की जाति पर राहुल गांधी का झूठा बयान। शर्मनाक भी है और निंदनीय भी यह देश के सभी ओबीसी का अपमान है अमित शाह के। ट्वीट पर CM ने लिखा- आदतन अपराधी की तरह व्यवहार करने लगे हैं राहुल गांधी जी। जातिगत विद्वेष के कारण कर रहे ऐसा व्यहार।
पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमलोह में घर-घर राशन योजना का शुभारंभ किया।
#WATCH पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमलोह में घर-घर राशन योजना का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/rmA2a0Jub4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता। 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध होता देख रहा है।"
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता। 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध… pic.twitter.com/dfN08Wytx4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
डेंटल कालेज में खुला घूमते मिला डबल मर्डर का आरोपी डॉ अजय साय। पूर्व मंत्री डीपी धृहतलहरे की बहु और पोती की हत्या का है आरोपी। 3 साल पहले हुई थी मंत्री के परिजनों की हत्या, दीवान में बन मिला था शव। परिवार के साथ खाना खाते, मोबाइल में बता करते मिला आरोपी। आरोपी को खुला छोड़कर चले गए थे जेलकर्मी। IBC 24 के कैमरे में आराम से घूमते कैद हुआ आरोपी और पुलिसकर्मी।
जबलपुर- लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान- कांग्रेस आज डूबती हुई नाव। डूबती हुई नाव में नहीं बैठना चाहते नेता कार्यकर्ता। कांग्रेस के मौजूदा नेता भी डूबती नाव से आना चाहते हैं बाहर जो भाजपा में नहीं आ पा रहे वही दल बदल का जता रहे विरोध। आगे देखते जाएं क्या क्या होता है : राकेश सिंह
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आज जब हम श्वेत पत्र ला रहे हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हम अर्थव्यवस्था को एक निश्चित स्तर पर ले आए हैं और वह स्तर हमें विश्वास दिलाता है कि अब हम अगले कुछ वर्षों में यह कहने में सक्षम हैं और यही कारण है कि प्रधानमंत्री कहते हैं, ''मेरे तीसरे कार्यकाल में निश्चित तौर पर अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर पहुंच जायेगी।"
#WATCH राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आज जब हम श्वेत पत्र ला रहे हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हम अर्थव्यवस्था को एक निश्चित स्तर पर ले आए हैं और वह स्तर हमें विश्वास दिलाता है कि अब हम अगले कुछ वर्षों में यह कहने में सक्षम हैं और यही कारण है कि प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/z4XVvvgNpu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता। 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध होता देख रहा है।"
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता। 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है। ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा। मोदी जी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध… pic.twitter.com/dfN08Wytx4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
राम मंदिर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा...यह वह दिन था जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया..."
राम मंदिर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा...यह वह दिन था जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया..." pic.twitter.com/SUA9NqtWP5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
उत्तराखंड: हल्द्वानी हिंसा घटना पर प्रह्लाद नारायण मीणा(एसएसपी नैनीताल) ने कहा, "हमारे पास एक उचित योजना थी और बल को उसी के अनुसार जानकारी दी गई थी। इलाके में भारी बल तैनात किया। जिला बल स्थिति को नियंत्रण में लेने में सफल रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो का उपयोग करके हम लोगों की पहचान कर रहे हैं और उनके अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं..."
#WATCH उत्तराखंड: हल्द्वानी हिंसा घटना पर प्रह्लाद नारायण मीणा(एसएसपी नैनीताल) ने कहा, "हमारे पास एक उचित योजना थी और बल को उसी के अनुसार जानकारी दी गई थी। इलाके में भारी बल तैनात किया। जिला बल स्थिति को नियंत्रण में लेने में सफल रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो का उपयोग… pic.twitter.com/8y0IL0DHwG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
इंदौर : खजराना क्षेत्र में मिला अवैध सिलेंडर का जखीरा। हज़ारों लोगों की जान से हो रहा था खिलवाड़ । बारूद के ढेर पर रह रहे थे अनजान लोग। तंजीम नगर और खिजराबाद कॉलोनी के घर से मिला घरेलू गैस सिलेंडर का जखीर। क्राइम ब्रांच और खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई। घर से बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर बरामद। 250 से ज्यादा गैस सिलेंडर टंकियां हुई जब्त। घर में ही गैस रिफिलिंग का करते थे काम। खिजराबाद के शाकिर के घर पर क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई। बड़ी संख्या में गैस पैकेजिंग की सामग्री बरामद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "किसी भी गरीब के लिए उसका अपना घर उसके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होता है। लेकिन समय के साथ परिवार बढ़ रहे हैं, इसलिए नए घरों की जरूरत भी बढ़ रही है। हमारी सरकार का प्रयास है कि हर किसी के पास पक्की छत हो, अपना खुद का घर हो।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "किसी भी गरीब के लिए उसका अपना घर उसके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होता है। लेकिन समय के साथ परिवार बढ़ रहे हैं, इसलिए नए घरों की जरूरत भी बढ़ रही है। हमारी सरकार का प्रयास है कि हर किसी के पास पक्की छत हो, अपना खुद का घर हो।" pic.twitter.com/SUNB6izXL3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024