#SarkarOnIbc24: कल पाटन में होगा वार-पलटवार, प्रियंका गांधी का सम्मेलन और बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर होगा घमासान

SarkarOnIbc24: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बस्तर में मोर्चा संभालते दिखते हैं तो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में कूद चुके हैं...

#SarkarOnIbc24: कल पाटन में होगा वार-पलटवार, प्रियंका गांधी का सम्मेलन और बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर होगा घमासान

sarkaronibc24

Modified Date: September 20, 2023 / 10:43 pm IST
Published Date: September 20, 2023 10:42 pm IST

SarkarOnIbc24: रायपुर। गुरूवार 21 सिंतबर को छत्तीसगढ़ का चुनावी माहौल काफी गर्माने वाला है…वजह, एक तरफ प्रियंका गांधी भिलाई में महिला सम्मेलन के मंच पर होंगी तो दूसरी तरफ ठीक उसी वक्त इसी क्षेत्र में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की रैली है…महिला सम्मेलन के जरिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ की 98 लाख महिला वोटर्स को साधने के लिए प्रियंका को ला रही है तो दूसरी तरफ पाटन में परिवर्तन यात्रा के मंच पर दो-दो केंद्रीय मंत्री माहौल बनाएंगे…।

छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए बेकरार बीजेपी इन दिनों प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है…केंद्रीय नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ में ले ली है…गृह मंत्री अमित शाह हफ्ते-8 दिन में छत्तीसगढ़ में होते हैं तो पीएम मोदी भी सभा और सौगातों के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बना देते हैं….केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बस्तर में मोर्चा संभालते दिखते हैं तो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में कूद चुके हैं…

read more: फेडरर की 20वें ग्रैंडस्लैम की पोशाक की नीलामी में 35,000 डॉलर मिलने की उम्मीद

 ⁠

लेकिन इस बार बीजेपी, भूपेश बघेल के गढ़ में उन्हें घेरना चाहती है….और इसी रणनीति के तहत चुनाव के करीब 4 माह पहले ही सीएम भूपेश की सीट पाटन में दुर्ग के सांसद और भूपेश के भतीजे विजय बघेल को उम्मीदवार घोषित कर दिया और अब कल बीजेपी की परिवर्तन यात्रा सीएम भूपेश की संसदीय सीट पाटन विधानसभा में होगी…और इसके लिए बीजेपी ने अपने दो कद्दावर नेता..केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और नरेंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा है…जो कल पाटन में सीएम भूपेश और कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरेंगे.. .जिस दिन दुर्ग के पाटन में परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी, उसी दिन दुर्ग के भिलाई में प्रियंका गांधी आने वाली हैं…कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा कह रहे हैं…बीजेपी ने यही तारीख क्यों चुनी है ?..तो बीजेपी कह रही है कि नितिन नबीन कह रहे हैं कि कांग्रेस परिवर्तन यात्रा से डर गई है..

read more: यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ को निर्गम के आखिरी दिन 1.61 गुना अभिदान

इससे पहले जून में गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग में चुनावी सभा कर और भूपेश सरकार को घेर चुके हैं…और इस बार बीजेपी की पूरी कोशिश है कि पाटन में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा जाए….ताकि बाकी सीटों पर भी इसका असर पड़े…

अन्य चुनावी खबरों को जानने के लिए देखें ये महाबुलेटिन ‘सरकार’

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com