BRMS Meeting: भारतीय रेलवे मजदूर संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक, स्किल्ड लेबर को अंतरराष्ट्रीय मान्यता देने की मांग

BRMS Meeting: रायपुर में भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक के उद्घाटन सत्र में देशभर से आए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

BRMS Meeting: भारतीय रेलवे मजदूर संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक, स्किल्ड लेबर को अंतरराष्ट्रीय मान्यता देने की मांग

Reported By: Star Jain,
Modified Date: July 8, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: July 7, 2025 11:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारतीय मजदूर संघ मजदूर हितों की रक्षा के लिए सतत प्रतिबद्ध
  • श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की पुरजोर मांग

रायपुर: BRMS Meeting, आज दिनांक 07 जुलाई 2025 को भानपुरी स्थित पाटीदार भवन, रायपुर में भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक के उद्घाटन सत्र में देशभर से आए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. सुरेन्द्रम, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील ककरवाई, प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय, BRMS के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार तथा राष्ट्रीय महामंत्री संतोष पटेल मंच पर उपस्थित थे। मंच संचालन संतोष पटेल ने किया, वहीं अध्यक्षीय उद्बोधन पवन कुमार द्वारा दिया गया।

read more:  Viral Video: नाईट क्लब के बाहर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, नशे की हालत में जमकर किया बवाल, वीडियो वायरल 

 ⁠

इस अवसर पर बी. सुरेन्द्रम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि भारतीय मजदूर संघ मजदूर हितों की रक्षा के लिए सतत प्रतिबद्ध है। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की बैठक में भारतीय मजदूर संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला, जिसमें संगठन ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की पुरजोर मांग रखी। साथ ही, उन्होंने यह भी मांग की कि स्किल्ड लेबर को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी जाए जिससे वैश्विक स्तर पर कार्य करने वाले श्रमिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके अतिरिक्त, सुरेन्द्रम ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के नियमन हेतु कानून बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे इसके दुरुपयोग पर रोक लगाई जा सके। उनकी बातों को विभिन्न देशों से आए श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सराहा और BRMS की कार्यशैली से प्रेरित होकर प्रतिनिधिमंडल को भारत भेजने की इच्छा व्यक्त की। इसी क्रम में मिस्र से एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली भी पहुंचा है।

read more: Vande Bharat: मोहर्रम पर खूनी जंग..अब सियासी हुड़दंग! उज्जैन में जानबूझकर बदला जुलूस का रूट, देखें वीडियो

बैठक का समापन उद्बोधन पवन कुमार द्वारा किया गया। यह कार्यसमिति की बैठक कल दिनांक 08 जुलाई 2025 को भी जारी रहेगी, जिसमें भारतीय रेलवे क्षेत्र की आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com