Muharram Juloos | Photo Credit: ibc24
नई दिल्ली: Muharram Juloos देशभर में इन दिनों मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा है। जिसकी कई ऐसी तस्वीरे सामने आई हैंं, जो चिंता बढ़ाने वाली है। मध्यप्रदेश से लेकर यूपी और बिहार तक जुलूस के दौरान छिटपुट हिंसा और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश देखने को मिली। पुलिस ने इस पर एक्शन भी लिया।
Read More: MP कांग्रेस की डिजिटल लैब, BJP को करेगी EXPOSE !
Muharram Juloos महाकाल की नगरी उज्जैन की ये तस्वीर है जहां मोहर्रम के जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ। पुलिस और प्रशासन ने जुलूस के लिए पहले से रूट तय कर रखा था, लेकिन इसके बाद भी आयोजकों ने मनमानी करते हुए प्रतिबंधित रास्ते में घुसने की कोशिश की और डबल लेयर बैरिकेड्स गिरा दिए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया। 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
रतलाम के सैलाना में भी मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र लिखा एक बैनर जलाने की कोशिश की गई। वीडियो वायरल होने के बाद साम्प्रदायिक तनाव फैल गया। विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार को सैलाना बाजार बंद कराया और हनुमान चालीसा पाठ किया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उज्जैन, सैलाना के अलावा शाजापुर, देवास में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई घटनाओं पर सियासत गरमा गई। कांग्रेस ने इसे कानून-व्यवस्था से जोड़कर सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए तो बीजेपी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। मुहर्रम पर सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि यूपी से लेकर बिहार तक ताजिए जुलूस में हिंसा, पथराव और हंगामे की कई तस्वीरे सामने आई। यूपी के कुशीनगर में इस्लामिक झंडा फहराने और भड़काऊ नारों के चलते दो गुट आपस में भिड़ गए। बिहार के समस्तीपुर में जमकर हंगामा हुआ, तो कटिहार में मंदिर में पथराव और गोपालगंज में दो गुट आमने-सामने आ गए। यानी कुल मिलाकर सामप्रदायिक सद्धव बिगाड़ने की पूरी कोशिश की गई। जिस पर पुलिस के सख्त और तुरंत एक्शन ने इन मंसूबों को नाकाम कर दिया।