Bijapur Naxalites Encounter: बीजापुर में मुठभेड़ में ढेर हुए दो कुख्यात माओवादी कैडर, दोनों के शव और हथियार बरामद

Two Maoist cadres killed Bijapur encounter: मारे गए माओवादियों की पहचान ACM प्रदीप उर्फ जोगा (इनामी ₹5 लाख) और PM भीमा वेको (इनामी ₹2 लाख) के रूप में हुई है। दोनों पामेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे।

Bijapur Naxalites Encounter: बीजापुर में मुठभेड़ में ढेर हुए दो कुख्यात माओवादी कैडर, दोनों के शव और हथियार बरामद

Bijapur Naxalites Encounter, image source : ibc24

Modified Date: January 29, 2026 / 09:34 pm IST
Published Date: January 29, 2026 9:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग
  • दो वर्दीधारी माओवादियों के शव मिले
  • दोनों पामेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य

Bijapur News: बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत थाना पामेड़ के कावरगट्टा–गुंडराजगुडे़म जंगल पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात माओवादी कैडर मारे गए। Two Maoist cadres killed, मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद किए गए हैं। (Bijapur Naxalites Encounter) मारे गए माओवादियों की पहचान ACM प्रदीप उर्फ जोगा (इनामी ₹5 लाख) और PM भीमा वेको (इनामी ₹2 लाख) के रूप में हुई है। दोनों पामेड़ एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे।

माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि माओवादियों की उपस्थिति की विशिष्ट आसूचना के आधार पर 28 जनवरी की संध्या को DRG, बस्तर फाइटर्स एवं CRPF की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। (Bijapur Naxalites Encounter)  29 जनवरी की सुबह लगभग 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग होती रही।

दो वर्दीधारी माओवादियों के शव मिले

फायरिंग थमने के बाद सर्च के दौरान दो वर्दीधारी माओवादियों के शव मिले। मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 रायफल, एक 9 एमएम पिस्टल, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। (Bijapur Naxalites Encounter)  बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने बताया कि मारे गए दोनों माओवादी कई हिंसक घटनाओं में संलिप्त थे, जिनमें कावरगट्टा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या भी शामिल है। क्षेत्र में अतिरिक्त बलों के साथ सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com