हिरासत में लिए गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कहने पर हुई कार्रवाई

हिरासत में लिए गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कहने पर हुई कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - August 24, 2021 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:29 AM IST

Union Minister Narayan Rane

मुंबई। Union Minister Narayan Rane : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackery) के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, राणे ने रत्नागिरी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसने अदालत ने खारिज कर दिया। वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार दिया। ऐसे में नाशिक पुलिस के विशेष दस्ते ने रत्नागिरी जाकर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें: शव को पेड़ पर उल्टा लटका कर जिंदा करने की कोशिश, देखने पूरा गांव उमड़ा, फिर जो हुआ..

Union Minister Narayan Rane : इससे पहले शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राणे के खिलाफ नाशिक, पुणे और महाड़ में तीन एफआईआर दर्ज कराई थीं, इस बयान के बाद शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच भी तनाव बढ़ गया है, वहीं चिपलून स्थित राणे के आवास के बाहर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई, इस दौरान दोनों ओर खूब पथराव हुए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन, राहुल गांधी के साथ 3 घंटे चली बैठक.. ‘ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर नहीं हुई बात’

नाशिक में साइबर पुलिस ने शिवसेना के स्थानीय इकाई प्रमुख की शिकायत पर राणे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 505(2), 153(b)(1) के तहत मामला दर्ज किया है, इसके बाद पुलिस आयुक्त ने केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए थे और इसके लिए टीम गठित की थी, पुणे युवा सेना की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 153 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: इसरो ने आकलन, चंद्रयान-2 ऑर्बिटर आंकडे के इस्तेमाल के लिए प्रस्ताव मांगे

बीते सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ पहुंचे राणे ने सीएम ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही थी, उन्होंने कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को स्वतंत्रता का वर्ष नहीं पता, वो अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता के वर्षों की गिनती पूछने के लिए पीछे झुक गए, अगर मैं वहां होता, तो उन्हें थप्पड़ मारता।’

‘ऐसा थप्पड़ मारेंगे कि अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा’, CM उद्धव ठाकरे ने ऐसे क्यों कहा..जानें