केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.एल मुरूगन बने राज्यसभा सांसद, विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर ने की घोषणा

डॉ.एल मुरूगन मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद बन गए हैं, केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरूगन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भोपाल। डॉ.एल मुरूगन मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद बन गए हैं, केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरूगन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: बलोचिस्तान में हुए विस्फोट में पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना की प्रतिमा नष्ट

विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है, डॉ.एल मुरूगन ने रिटर्निंग ऑफिसर से जीत का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें: भारत में निर्मित 37.80 लाख रुपये के मूल्य की विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

बता दें कि यह सीट थावरचंद गहलोत के ​इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी, बीजेपी ने गुरूगन को अपना उम्मीदवार बनाया था, जो राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं।