UP Election updates : अखिलेश के घर में स्ट्राइक! मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में हो सकती हैं शामिल
यूपी में विधानसभा (UP Election) चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा, वैसे-वैसे नेताओं का दलबदल जारी है। इस कड़ी में अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) का भी नाम जुड़ सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपर्णा जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती है
लखनऊ। यूपी में विधानसभा (UP Election) चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा, वैसे-वैसे नेताओं का दलबदल जारी है। इस कड़ी में अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) का भी नाम जुड़ सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपर्णा जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती है। हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
read more: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी, आम जनजीवन प्रभावित
अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था, तब वे दूसरे नंबर पर रही थीं। उन्हें हराया था भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने। हालांकि, अपर्णा को करीब 63 हजार वोट मिले थे। अपर्णा मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।
read more: अमेरिका : ओरेगन कंसर्ट के बाहर छह लोगों को गोली मारी गई, संदिग्ध अब भी फरार
अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी में रहते हुए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई बार तारीफ कर चुकी हैं। खबरों की मानें तो बीजेपी उन्हें लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है।

Facebook



