Valentines Day 2023: वैलेंटाइन डे पर इस गांव में लगता है कपल मेला, ढोला-मारू से है सीधा कनेक्शन

Valentines Day 2023: मिली जानकारी के अनुसार, केकड़ी के बघेरा गांव में 10वीं शताब्दी से पहले का एक सुंदर भव्य तोरण द्वार है, वहीं, थाब भी है। कहते हैं कि यह थाब ढोला मारू के प्यार की एक निशानी है। इस तोरण के पास चार चवरिया है।

Valentines Day 2023: वैलेंटाइन डे पर इस गांव में लगता है कपल मेला, ढोला-मारू से है सीधा कनेक्शन

Valentines Day 2023

Modified Date: February 10, 2023 / 11:47 am IST
Published Date: February 10, 2023 11:46 am IST

Valentines Day 2023: ढोला-मारू का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। इनके अलावा भी आपने आज तक कई कपल्स की कहानी सुनी होगी। पृथ्वीराज-संयुक्ता, हीर-रांझा, लैला मजनू आदि, लेकिन राजस्थान के प्रसिद्ध कपल ढोला मारू की प्रेम काहनी कुछ खास है। कहते हैं कि अजमेर के केकड़ी के बघेरा गांव में कपल ढोला-मारू की शादी हुई थी। इसी के चलते इस गांव में वैलेंटाइन डे पर खास मेला लगता है, जिसमें गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड आते हैं और यहां आकर वे एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, केकड़ी के बघेरा गांव में 10वीं शताब्दी से पहले का एक सुंदर भव्य तोरण द्वार है, वहीं, थाब भी है। कहते हैं कि यह थाब ढोला मारू के प्यार की एक निशानी है। इस तोरण के पास चार चवरिया है।

शाही शादी 500 साल पुरानी

स्थानीय निवासियों की माने तो ढोला-मारू की शादी इसी गांव में हुई थी और इनके विवाह में 50 चवरियों पर 300 जोड़ों ने इनके साथ—साथ फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा था। इस शादी का भव्य आयोजन हुआ है।

 ⁠

इस शादी के खाने में 72 मण मिर्ची से खाना बनाया गया था, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शादी में कितना खाना बनाया गया था और कितने बड़े पैमाने पर लोग शामिल हुए थे।

लोकप्रिय प्रेम कहानी है ढोला-मारू की शादी

कहा जाता है कि ढोला-मारू का विवाह बचपन में ही हो गया था, लेकिन जब ढोला बड़ा हुआ तो उसकी दूसरी शादी कर दी गई और दूसरी रानी ने मारू से ढोला को मिलने नहीं दिया। वहीं, किसी तरीके से ढोला मारू से मिला और वह हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।

ढोला-मारू की प्रेमकहानी में सुख दुःख, रोमांस, प्यार, नफरत सब कुछ है जो इस काहनी को बाकी लवस्टोरी से अलग बनाती है। यहां रहने वाले लोगों के अलावा भी इनकी प्रेम कहानी देश में काफी लोकप्रिय है।

read more: Narayanpur-Orchha मार्ग पर बेकाबू Truck पलटा | ट्रक में फंसे क्लीनर को 6 घंटे बाद निकाला गया

read more: Rakhi Sawant Controversy: ‘उसने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और बेच दिए’, राखी सावंत ने खोला अपने पति का काला चिट्ठा !


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com