7 साल बाद आया बड़ा फैसला : कोर्ट ने इस मामले में 26 आरोपियों को सुनाई 5 साल की सजा, हजारों का जुर्माना भी लगाया, जानें मामला
Tiger Skin Smuggling Case in MP: CGM कोर्ट ने 21 आरोपियों को 5 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 50000 का जुर्माना भी लगाया है, वहीं 6 अन्य आरोपियों को 5 साल की सजा सुनाते हुए 10000 का जुर्माना लगाया है।
five members of fraud gang Four arrested including deputy sarpanch who killed tribal panch
नर्मदापुरम। Tiger Skin Smuggling Case in MP: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में बाघ की खाल की तस्करी मामलें में 7 साल बाद फैसला आया है। ये फैसला CGM कोर्ट ने सुनाया है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय आरोपी जय तमांग के खिलाफ रेट कार्नर नोटिस जारी किया गया है।
8 साल पुराने दंगे में बड़ा फैसला : कोर्ट ने 40 दंगाइयों को एक साथ सुनाई ऐसी सजा, जानें पूरा मामला
Tiger Skin Smuggling Case in MP: CGM कोर्ट ने 21 आरोपियों को 5 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 50000 का जुर्माना भी लगाया है, वहीं 6 अन्य आरोपियों को 5 साल की सजा सुनाते हुए 10000 का जुर्माना लगाया है। बता दें कि इस मामले मे 4 आरोपी अभी भी फरार है, वहीं बताया जा रहा है कि मामले में 2 आरोपियों की मौत भी हो चुकी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



