चौथे चरण के मतदान के बीच हिंसा, सुरक्षाबलों की फायरिंग में चार की मौत
चौथे चरण के मतदान के बीच हिंसा, सुरक्षाबलों की फायरिंग में चार की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है, इस बीच बड़ी खबर सामने ये आ रही है कि सीआरपीएफ की कथित गोलीबारी के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार कूचबिहार के सितालकुची में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। झड़प में 4 लोगों की मौत और 4 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। आरोप है कि CISF की फायरिंग में इन लोगों को गोली लगी।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में संचालित हो रहा था ये स्कूल, छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली बड़ी लापरवाही उजागर
इससे पहले आज कूचबिहार जिले में ही एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों ने शनिवार को पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे भाजपा है, वहीं भाजपा ने दावा किया कि पीड़ित युवक मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट था और उसने इसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें: जवान रामेश्वर मन्हास से पूछताछ जारी, CRPF हेडक्वार्…
पुलिस अधिकारी के अनुसार आनंद बर्मन नाम के युवक को सिताल्कुची के पठानतुली इलाके में बूथ नंबर 85 के बाहर घसीटकर लाया गया और गोली मार दी गई, घटना के वक्त मतदान चल रहा था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प शुरू हो गई और मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके जाने के कारण कई लोग घायल हो गए, केंद्रीय बलों को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: दमोह उपचुनाव: BJP उम्मीदवार राहुल सिंह के पक्ष में …
बता दें कि सिताल्कुची इलाके में ही कुछ दिनों पहले भाजपा के प्रदेश प्रमुख और सांसद दिलीप घोष पर हमला हुआ था, तृणमूल नेता और नाताबरी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार रबींद्रनाथ घोष ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे भाजपा कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया, ‘हत्या के पीछे भाजपा के गुंडे हैं, वे कई दिनों से यहां अशांति पैदा कर रहे हैं क्योंकि वे चुनाव हार रहे हैं और अब वे लोगों की हत्या कर रहे हैं।’ घोष के दावों को खारिज करते हुए सिताल्कुची से भाजपा के प्रत्याशी बरेन चंद्र बर्मन ने कहा कि मृतक व्यक्ति बूथ पर पार्टी का पोलिंग एजेंट था और इस हत्या के पीछे तृणमूल कार्यकर्ताओं का हाथ है।
आज 44 सीटों पर 373 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, चौथे चरण में सितारों और नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, तीन बांग्ला अभिनेत्रियां और एक क्रिकेटर भी मैदान में हैं।

Facebook



