ICC latest Ranking 2025 || Image- ESPN Cricket
ICC latest Ranking 2025: दुबई: इंडियन क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी विराट कोहली आईसीसी के जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दुसरे स्थान पर पहुँच गये हैं। पिछले दिनों साऊथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में कोहली का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने रांची और रायपुर में शतक जबकि विशाखापट्टनम में अर्धशतक जड़ा था। इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें मिला है और वह दो स्थान ऊपर पहुंचकर दुसरे स्थान पर काबिज हो गए है। पहले नंबर पर पूर्व कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा है।
Virat Kohli felt close to his very best during the recent ODI series win against South Africa 👊#INDvSA
More ➡️ https://t.co/l5OJkkhZVw pic.twitter.com/HY7CfulMCJ
— ICC (@ICC) December 7, 2025
बता दें कि, अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के बाबर आजम ने कोहली के नंबर वन का स्थान छीन लिया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत के लिए उनके शानदार हालिया प्रदर्शन के बाद यह दाएं हाथ का बल्लेबाज एक बार फिर शीर्ष स्थान के करीब पहुंच गया है।
हालिया सीरीज में रोहित ने तीन मुकाबलों में 146 रन बनाकर रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, वहीं कोहली विशाखापत्तनम में सीरीज के फाइनल में 65 रन की नाबाद पारी खेलकर रेटिंग में आठ अंकों के अंतर तक पहुंच गए हैं।
ICC latest Ranking 2025: भारत का अगला वनडे मैच 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेला जाएगा। यह तीन मैचों की श्रृंखला है और सभी की निगाहें कोहली और रोहित पर होंगी। दोनों खिलाड़ी वनडे बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान हासिल करने की दौड़ में आमने-सामने होंगे।
कोहली इस सप्ताह अपडेट की गई रैंकिंग में बड़ी बढ़त हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं थे। उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल को भी इस लिस्ट में फायदा मिला है। विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल दो स्थान ऊपर चढ़कर कुल मिलाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर) वनडे गेंदबाजों की सूची में सबसे बड़े विजेता रहे है।
ICC latest Ranking 2025: दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर), एडन मार्कराम (चार पायदान ऊपर चढ़कर 25वें स्थान पर) और टेम्बा बावुमा (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 37वें स्थान पर) ने भी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले मैच के बाद नवीनतम टी20आई रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। इसमें दखिन अफ्रीका के युवा खिलाड़ी देवाल्ड ब्रेविस टी20आई बल्लेबाजों की शीर्ष 10 सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Stunning performances all around as India secured a 2-1 ODI series victory over South Africa 💪 🏆#INDvSA 📝: https://t.co/jWkcWxZyVF pic.twitter.com/oefzcVlGlm
— ICC (@ICC) December 6, 2025