2023 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू, आयोग चला रहा प्रदेश भर में 10 दिनों की ये मुहिम

Preparations started for 2023 assembly elections, the commission is running this 10-day campaign across the state

  •  
  • Publish Date - October 8, 2022 / 09:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:09 PM IST

voters list Campaign

Preparations started for 2023 assembly elections: भोपाल :नए मतदाताओं को जोड़ने ले लिए मध्यप्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 10 अक्टूबर 2022 से विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 18 से 19 साल के सभी मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए भोपाल कलेक्टर विनाश लवानिया ने बताया कि 10 से 20 अक्टूबर मतदाताओं का नाम जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को बीएलओ के माध्यम से चलेगा।

यह भी पढ़े :Order food on whatsapp: अब WhatsApp से भी कर सकते है खाना ऑर्डर, बस इस चीज की पड़ेगी जरूरत, नॉर्मल फूड ऐप की तरह सुविधा

मतदाताओं को जोड़ने का अभियान 10 से होगा शुरू

Preparations started for 2023 assembly elections: अभियान के तहत आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो चुकी है उन शत-प्रतिशत मतदाताओं का नाम जोड़ा जाएगा। समीक्षा में पाया गया कि युवा मतदाताओं के नाम पूरी तरह से नहीं जुड़े हैं। जिसके लिए यह मुहीम चलाई जा रही है। रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार राज्य के कुल 18 से 19 आयु वर्ग के व्यक्तियों का प्रतिशत कुल जनसंख्या का 2.6 प्रतिशत होता है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम फोटो निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए प्रदेश में 10 से 20 अक्टूबर तक अभियान चलाए जाएगा।