असम में 39 और बंगाल में 30 सीटों पर वोटिंग शुरू, ममता और सुवेंदु के बीच कड़ा मुकाबला
असम में 39 और बंगाल में 30 सीटों पर वोटिंग शुरू, ममता और सुवेंदु के बीच कड़ा मुकाबला
पश्चिम बंगाल, असम। पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है। बंगाल में जहां 30 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं, असम में 39 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बंगाल में 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
Read More News: मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में आग का तांडव, कई जिलों में खड़ी फसलें आग से हुईं स्वाहा, डुमना नेचर पार्क,अचानकमार टाइगर रिजर्व
हालांकि सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है।
Read More News: कल से बंद हो जाएंगे प्रदेश के 49 बीयर बार, 30% तक सस्ती होगी विदेशी शराब, एक अप्रैल से लागू होगी नई
दरअसल, नंदीग्राम विधानसभा सीट पर सीएम ममता बनर्जी का सामना सुवेंदुअधिकारी से है। निर्वाचन आयोग ने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा ईसी ने एक हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में निगरानी भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जो लोग नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।
Read More News: एक साल तक नहीं बढ़ेंगी जमीन की गाइडलाइन दरें, पंजीयन शुल्क में भी जारी रहेगी छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Facebook



