IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का जनादेश
IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का जनादेश
बिलासपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर तेज हो रहा है। बड़े नेताओं के दौरे आम हो गए हैं। जीत के दावे में बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं, पर इस हो-हल्ले के बीच जनता बड़ी खामोशी के साथ अपना मत तैयार कर रही है। वो तय करने में जुट गई है कि इस बार किसके सिर पर ताज रखा जाना चाहिए और तेज होते घमासान के बीच ही आईबीसी24 निकला है जनता का मूड समझने, जनादेश की टोह लेने। हर रोज़ हम किसी एक ज़िले के जनमत से आपको रूबरू करा रहे हैं। आज हम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का ओपिनियन पोल आपके सामने रखने जा रहे हैं ।
बिलासपुर की सियासी तस्वीर पर नजर डालें तो जिले में कुल 7 विधानसभा सीट हैं। इसमें बेलतरा सीट, बिलासपुर सीट, बिल्हा सीट, मरवाही सीट, कोटा सीट, मस्तूरी सीट, तखतपुर विधानसभा शामिल हैं।
2013 में बिलासपुर की दलीय स्थिति कुछ इस तरह रही
सीट विधानसभा पार्टी
बेलतरा बद्रीधर दीवान बीजेपी
बिलासपुर अमर अग्रवाल बीजेपी
बिल्हा सियाराम कौशिक कांग्रेस
मरवाही अमित जोगी कांग्रेस
मस्तूरी दिलीप लहरिया कांग्रेस
तखतपुर राजू सिंह क्षत्री बीजेपी
कोटा रेणु जोगी कांग्रेस
जिले की मुकम्मल तस्वीर हम सर्वे के 10 सवालों के ज़रिए खींचने जा रहे हैं।
1. बस्तर में नक्सलियों पर नकेल लगी है?
2. स्काई योजना बीजेपी को जीत दिलाएगी?
3. विधानसभा चुनावों में कौन से मुद्दे हावी होंगे?
4. रमन सरकार महिलाओं की उम्मीदों पर खरी उतर पाई?
5. आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी?
6. रमन सरकार के कामकाज से किसान खुश हैं?
7. पीएम मोदी क्या बीजेपी को जिताने में कामयाब होंगे?
8. कांग्रेस से पसंदीदा सीएम कैंडिडेट कौन है?
9. रमन सिंह को अगले सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं?
10. प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी?
देखिए ओपिनियन पोल
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



