ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं… लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद बोले मनीष सिसोदिया

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 09:19 PM IST

नई दिल्ली : Manish Sisodia targeted Modi : दिल्ली में शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर दबिश दी थी। इसके बाद से ही लगातर आप नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया है।

यह भी पढ़े : इन दो कैबिनेट मंत्रियों से छीना गया विभाग, इस वजह से यहां के मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा फैसला

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा ये

Manish Sisodia targeted Modi : मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी

Manish Sisodia targeted Modi : बता दें कि, सबीआइ ने सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। हालांकि इसमें मुंबई की एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं किया गया है।

सीबीआई ने सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, ये लुकआउट सर्कुलर सिसोदिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि अब ये लोग देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे अगर इन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े : जिंदगी और मौत से जूझ रहे व्यापम घोटाले का खुलासा करने वाले आशीष, मदद के लिए आगे नहीं आ रहा कोई 

सीबीआई द्वारा सर्कुलर जारी किए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया है। उसके साथ ही उन्होंने लिखा, “माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब।“

सीबीआई की FIR में ये 15 लोग

1- मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्ली
2- आर्व गोपी कृष्ण, तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर
3- आनंद तिवारी, एक्साइज डिप्टी कमिश्नर
4- पंकज भटनागर, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर
5- विजय नैयर, ब्म्व्, एंटरटेनमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, मुंबई
6- मनोज राय, पूर्व कर्मचारी, पेर्नोड रेकोर्ड
7- अमनदीप ढाल, डायरेक्टर, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, महारानी बाग
8- समीर महेंद्रु, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडोस्प्रिट ग्रुप, जोरबाग
9- अमित अरोड़ा, बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, डिफेंस कॉलोनी
10- बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड
11- दिनेश अरोड़ा, गुजरावाला टाउन, दिल्ली
12- महादेव लिकर, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया
13- सनी मारवाह, महादेव लिकर
14- अरुण रामचंद्र पिल्लई, बंगलुरु, कर्नाटक
15- अर्जुन पांडेय, गुरुग्राम फेस-3, डीएलएफ

यह भी पढ़े : मुश्किल में मनीष सिसोदिया ! देश छोड़ने पर लगी रोक, CBI ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर 

विजय नायर का नाम

Manish Sisodia targeted Modi : सीबीआई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में मुंबई की एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं है। दरअसल विजय नायर अपने निजी कामों से अभी देश के बाहर हैं, शनिवार को नायर ने बयान जारी कर कहा था कि मैं देश छोड़कर भागा नहीं बल्कि अपने निजी काम से बाहर आया हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें