MP Assembly Elections 2023: ‘बगावत’ की चिंगारी..पड़ न जाए भारी! क्या अपनों की नाराजगी पड़ेगी पार्टियों को भारी?

MP Assembly Elections 2023: 'बगावत' की चिंगारी..पड़ न जाए भारी! क्या अपनों की नाराजगी पड़ेगी पार्टियो को भारी?

MP Assembly Elections 2023: ‘बगावत’ की चिंगारी..पड़ न जाए भारी! क्या अपनों की नाराजगी पड़ेगी पार्टियों को भारी?
Modified Date: October 23, 2023 / 10:16 pm IST
Published Date: October 23, 2023 10:16 pm IST

भोपाल। MP Assembly Elections 2023 मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद सियासी बिसात बिछ चुकी है, लेकिन टिकट वितरण के साथ ही दोनों पार्टियों के लिए अपने ही चुनौती बनते नजर आ रहे हैं। कहीं टिकट कटने से तो कहीं टिकट नहीं मिलने से नेताओं और कार्यकर्ताओं के गुस्से का पारा हाई है। हालांकि दोनों दलों के बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है और नाराजगी को थामने की कोशिश की जा रही है लेकिन हालात सुधरते नहीं दिख रहे है। ऐसे में सवाल ये है कि ‘बगावत की ये चिंगारी, कहीं पड़ ना जाए भारी’!

Read More: Panna News : तबेले में तब्दील हुई पन्ना की पुलिस चौकी, भैंसों का लगा जमावड़ा, सामने आई ये बड़ी वजह.. 

MP Assembly Elections 2023 मध्यप्रदेश में दोनों सियासी दलों की ये चार तस्वीरें चुनाव से पहले के हालात बताने के लिए काफी कहीं खुदकुशी की कोशिश हो रही है। कहीं नेताओं का घेराव तो कहीं उम्मीदवारों की गाड़ी पर पथराव। इस्तीफे के साथ मान मनौव्वल का सिलसिला जारी है लेकिन दोनों ही दलों में नाराजगी थमती नहीं दिख रही है । कांग्रेस के टिकट जारी होने के बाद नाराज नेताओं और दावेदारों के इस्तीफे के साथ ही विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया। वैसे नाराजगी बढ़ी तो पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मोर्चा संभाला।

 ⁠

Read More: PAK Vs AFG World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में हुआ तीसरा बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को विकेट से हराया 

कमलनाथ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कोई हंगामा नहीं है,जहां 4000 लोग होते हैं,सब कहते हैं मैं जीतने वाला हूं, अब फैसला हो गया है,सब की नाराजगी दूर नहीं की जा सकती। टिकिट वितरण के बाद उपजी नाराजगी को दूर कर लिया जाएगा,230 से ज्यादा उम्मीदवार नही उतार सकते,छोटी मोटी नाराजगी है।

Read More: CG Vidhansabha Chunav 2023: BJP प्रत्याशी और कांग्रेसियों के बीच बहस, जानें किस बात को लेकर हुआ बवाल 

वैसे नाराजगी बीजेपी में भी कम नहीं है, जो नेता दो दिन पहले तक कांग्रेसियों के गुस्से को कपड़ा फाड़ो आंदोलन बता रहे थे अब उन्हें भी अपने कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस K हो गई है कमलनाथ जी की कांग्रेस, वही सर्वे कर रहे हैं। वही टिकट बांट रहे हैं, कार्यकर्ता प्रदर्शन कर कपड़े फाड़ रहे हैं, पुतले जला रहे हैं,दशहरे से पहले ही पुतले जल रहे हैं।

Read More: CG Vidhansabha Chunav 2023: BJP प्रत्याशी और कांग्रेसियों के बीच बहस, जानें किस बात को लेकर हुआ बवाल 

कांग्रेस और बीजेपी में मचे घमासान के बीच बीएसपी और आप ऐसे विकल्प के तौर पर उभरे हैं जहां नाराज नेताओं को ठिकाना भी मिल रहा है और टिकिट भी.. जाहिर है दोनों ही दल अपने नाराज नेताओं को मना लेने का दावा कर रहे हैं लेकिन वक्त रहते ये नाराजगी मैनेज नहीं हुई तो ये पार्टियों के चुनावी अभियान को डैमेज कर सकती है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।