PM Kisan Samman Nidhi Payment: डबल इंजन की सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, किसान सम्मान निधि के तहत मिलेंगे 2000 अधिक
PM Kisan Samman Nidhi Payment: डबल इंजन की सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, किसान सम्मान निधि के तहत मिलेंगे 2000 एक्सट्रा
Budget 2024 For Kisan
जयपुर: PM Kisan Samman Nidhi Payment प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने आज अपना अंतरिम बजट पेश किया। अंतरिम बजट में सरकार ने किसान, गांव, गरीब सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा है। लेकिन सबसे बड़ी सौगात किसानों को मिली है। वित्त मंत्री ने बजट में किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की है। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को 6000 प्रति वर्ष दिए जाते हैं, लेकिन अब प्रदेश के किसानों को 8000 रुपए सालाना भुगतान किया जाएगा।
PM Kisan Samman Nidhi Payment इसके अलावा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 150 रुपए बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। वहीं, अपने वादे के अनुरुप सरकार ने प्रदेश की जनता को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का भी बजट में ऐलान किया है।
अपना पहला बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में 5 लाख घरों के छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। जिससे प्रदेश के 5 लाख परिवारों को मुफ्त में बिजली मिलेगी। इससे इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही युवाओं को रिझाने के लिए एक साल में 70 हजार सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया। वहीं गरीब परिवारों की बच्चियों को केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है।

Facebook



