PM Kisan Samman Nidhi Payment: डबल इंजन की सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, किसान सम्मान निधि के तहत मिलेंगे 2000 अधिक

PM Kisan Samman Nidhi Payment: डबल इंजन की सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, किसान सम्मान निधि के तहत मिलेंगे 2000 एक्सट्रा

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 01:21 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 01:23 PM IST

जयपुर: PM Kisan Samman Nidhi Payment प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने आज अपना अंतरिम बजट पेश किया। अंतरिम बजट में सरकार ने किसान, गांव, गरीब सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा है। लेकिन सबसे बड़ी सौगात किसानों को मिली है। वित्त मंत्री ने बजट में किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की है। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को 6000 प्रति वर्ष दिए जाते हैं, लेकिन अब प्रदेश के किसानों को 8000 रुपए सालाना भुगतान किया जाएगा।

Read More: Shashank Shekhar Joins BJP: लोकसभा से पहले एमपी कांग्रेस को फिर लगा झटका, अब कांग्रेस के इस विभाग के अध्यक्ष बीजेपी में शामिल

PM Kisan Samman Nidhi Payment इसके अलावा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 150 रुपए बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। वहीं, अपने वादे के अनुरुप सरकार ने प्रदेश की जनता को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का भी बजट में ऐलान किया है।

Read More: CG Budget Session Live: भाजपा विधायकों ने विजय शर्मा को जमकर घेरा.. कहा, ‘आप जिसे बचा रहे हो वो किसी के नहीं हैं’..

अपना पहला बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में 5 लाख घरों के छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। जिससे प्रदेश के 5 लाख परिवारों को मुफ्त में बिजली मिलेगी। इससे इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही युवाओं को रिझाने के लिए एक साल में 70 हजार सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया। वहीं गरीब परिवारों की बच्चियों को केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है।

Read More: Election Commission Press Conference of Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, CEO ने दी कई अहम जानकारी

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp