IAS and IPS Officers Retirement List: राज्य के 4 IAS और 4 IPS समेत 19 अधिकारी हो जायेंगे रिटायर, सामने आई सूची, आप भी देखें

सभी रिटायर्ड अफसरों को उनके तैनाती जिले के मुख्यालय में जिला प्रमुखों द्वारा औपचारिक विदाई दिए जाएगी।

IAS and IPS Officers Retirement List: राज्य के 4 IAS और 4 IPS समेत 19 अधिकारी हो जायेंगे रिटायर, सामने आई सूची, आप भी देखें

IAS and IPS Officers Retirement List || Image- UP Govt File

Modified Date: June 29, 2025 / 11:58 am IST
Published Date: June 29, 2025 11:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी में 30 जून को 19 अधिकारी होंगे रिटायर,
  • चार IAS और चार IPS अफसर सेवानिवृत्त होंगे,
  • सभी अधिकारियों को जिलों में औपचारिक विदाई दी जाएगी,

लखनऊ। IAS and IPS Officers Retirement List: कल 30 जून 2025 को उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी सेवानिवृत्त हो जायेंगे। रिटायर होने वाले भारतीय पुलिस सेवा के चार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार और उत्तर प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारी शामिल है। सभी रिटायर्ड अफसरों को उनके तैनाती जिले के मुख्यालय में जिला प्रमुखों द्वारा औपचारिक विदाई दिए जाएगी। देखें रिटायर होने वाले अफसरों की पूरी सूची।

Read More: Jagannath Puri Rath Yatra 2025: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की हुई मौत, 10 से ज्यादा घायल 

सेवानिवृत्त होने वाले उत्तर प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

क्रम संख्या नाम बैच वर्ष
1 राम भरत तिवारी 2006
2 कुँवर बहादुर सिंह 2007
3 पुरूषोत्तम दास गुप्ता 2009
4 सतीश कुमार त्रिपाठी 2012
5 हरिओम शर्मा 2012
6 राजीव पांडे 2013
7 राज नारायण 2015
8 हनुमान प्रसाद 2015
9 महेंद्र कुमार 2019
10 रणजीत कुमार 2018
11 सौरभ शुक्ला 2018

सेवानिवृत्त होने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी

क्रम संख्या नाम बैच वर्ष
1 जीतेन्द्र कुमार (IAS) 1990
2 डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र (IAS) 2009
3 बृजराज सिंह यादव (IAS) 2012
4 सुरेंद्र प्रसाद सिंह (IAS) 2012

Read Also: IMD Alert for Heavy Rainfall: बारिश मचाएगी तबाही!.. IMD ने इन 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बंद कराये जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

 ⁠

सेवानिवृत्त होने वाले भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी

क्रम संख्या नाम सेवा सेवानिवृत्ति तिथि
1 आदित्य मिश्रा IPS 30 जून, 2025
2 विपिन कुमार मिश्रा IPS 30 जून, 2025
3 राहुल राज IPS 30 जून, 2025
4 आदित्य प्रकाश वर्मा IPS 30 जून, 2025


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown