IPS Transfer and Posting Big List: 32 IPS अफसरों का ट्रांसफर, पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप.. अधिकारियों को भी नहीं लगी तबादले की भनक और निकल गया लिस्ट, देखें

मलकाजगिरी की डीसीपी पीवी पद्मजा को तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो (टीजीएएनबी) का एसपी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है। इंटेलिजेंस एसपी सीएच श्रीधर को मलकाजगिरी का डीसीपी नियुक्त किया गया है।

IPS Transfer and Posting Big List: 32 IPS अफसरों का ट्रांसफर, पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप.. अधिकारियों को भी नहीं लगी तबादले की भनक और निकल गया लिस्ट, देखें

IPS Transfer and Posting Big List || Image- IBC24 News File

Modified Date: November 26, 2025 / 08:45 am IST
Published Date: November 26, 2025 8:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • तेलंगाना में 32 आईपीएस अफसरों का तबादला
  • कई जिलों में नई पोस्टिंग आदेश
  • पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

IPS Transfer and Posting Big List: हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को राज्य भर में 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पुलिस व्यवस्था में खामियों के बाद एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, हैदराबाद टास्क फोर्स के डीसीपी वाईवीएस सुधींद्र, जो एक गैर-कैडर पुलिस अधीक्षक हैं, को उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह नागरकुरनूल जिले के एसपी गायकवाड़ वैभव रघुनाथ को नियुक्त किया गया। सुधींद्र को अभी तक कोई नई तैनाती नहीं दी गई है।

Police Department Reshuffle: देखें किन अफसरों का हुआ तबादला

सूची में सबसे वरिष्ठ अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान को एडीजी (कार्मिक) के पद पर नियुक्त किया गया है। वे आईजी, मल्टी जोन-2 का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। हैदराबाद की संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) जे परिमाला हाना नूतन जैकब का तबादला कर उन्हें डीआईजी, सीआईडी ​​​​के पद पर तैनात किया गया है।

Telangana Police Department News: सीएच श्रीधर मलकाजगिरी के डीसीपी नियुक्त

IPS Transfer and Posting Big List: महिला सुरक्षा शाखा की एसपी चेतना मायलाबाथुला को आरबीवीआरआर तेलंगाना पुलिस अकादमी का उप निदेशक नियुक्त किया गया है। विकाराबाद जिले के एसपी के. नारायण रेड्डी को महेश्वरम, राचकोंडा का डीसीपी नियुक्त किया गया है। मलकाजगिरी की डीसीपी पीवी पद्मजा को तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो (टीजीएएनबी) का एसपी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है। इंटेलिजेंस एसपी सीएच श्रीधर को मलकाजगिरी का डीसीपी नियुक्त किया गया है। सीआईडी ​​एसपी पाटिल संग्रामसिंह गणपतराव को नागरकुरनूल जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। देखें पूरी लिस्ट

 ⁠

Image

Image

Image

इन्हें भी पढ़ें: –


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown