IAS New Appointment Order: 16 आईएएस और दूसरे अफसरों का तबादला.. राजेंद्र कुमार बनाये गए UPSC के अतिरिक्त सचिव, देखें पूरी लिस्ट
आदेश के अनुसार, 2008 बैच के आईएएस बृज मोहन मिश्रा को अमिताभ कुमार की जगह वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। बताया गया है कि उनका कार्यकाल कुल पाँच वर्षों के लिए होगा, जो उनके पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी माना जाएगा।
IAS Officers New Appointment Order || Image- IBC24 News File
- केंद्र ने जारी की नई नियुक्तियों की सूची
- सोनल बजाज बनीं एनपीसीआईएल की निदेशक
- बृज मोहन मिश्रा वाणिज्य विभाग में नियुक्त
IAS Officers New Appointment Order: नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने केंद्र में प्रतिनियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और अन्य संवर्ग के अफसरों को अलग-अलग विभागों में नई नियुक्तियां प्रदान की हैं। सभी अधिकारी संयुक्त सचिव वर्ग के हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अनुशंसा के बाद तबादलों और नियुक्तियों की सूची जारी की है।
किन अफसरों का हुआ तबादला?
जारी की गई सूची के अनुसार, आईआरएस अधिकारी सोनल बजाज को परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत एनपीसीआईएल (भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड), मुंबई में निदेशक (वित्त) के रूप में नियुक्त किया गया है।
IAS Officers New Appointment Order: इसी तरह, 2003 बैच के आईआरपीएस अधिकारी जय प्रकाश पांडे को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) में संयुक्त महानिदेशक (संयुक्त सचिव स्तर) के पद पर तैनात किया गया है।
आदेश के अनुसार, 2008 बैच के आईएएस बृज मोहन मिश्रा को अमिताभ कुमार की जगह वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। बताया गया है कि उनका कार्यकाल कुल पाँच वर्षों के लिए होगा, जो उनके पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी माना जाएगा।
देखें पूरी सूची


The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has cleared 16 appointments of officers at the Joint Secretary or equivalent level across various Ministries and Departments.
These include:
▶️Sonal Bajaj, IRS (C&IT, 1998) appointed as Director (Finance),… pic.twitter.com/TRZ9trvxgq
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) November 3, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल बीमा कंपनियों की लगाई क्लास, बोले दो-पांच रुपए क्लेम देना किसानों के साथ मजाक
- 15 साल की नाबालिक से गैंगरेप! आरोपी दानिश, अय्यूब सहित दो नाबालिग गिरफ्तार, गांव में भड़क उठा गुस्सा, अब फांसी की मांग
- CGMSC की एक और दवा मिली संदिग्ध, स्ट्रिप से निकलते ही टूट रही थी दवाई, इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

Facebook



