Home » Bureaucracy » Chhattisgarh Agriculture Department Transfers: New Secretaries Appointed at IGKV Raipur and Patan University
Chhattisgarh Transfer Order: प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी विभाग में तबादले.. दो यूनिवर्सिटी में नए कुलसचिव की पदस्थापना, देखें आदेश
कुछ अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें उनके मूल विभागों में वापस भेजा गया है। इस क्रम में संयुक्त संचालक कृषि को छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद रायपुर में पुनः कार्यभार संभालने के लिए निर्देशित किया गया है।
Publish Date - October 6, 2025 / 03:06 PM IST,
Updated On - October 6, 2025 / 03:06 PM IST
Chhattisgarh Transfer Order || Image- IGKV Raipur File
HIGHLIGHTS
छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में तीन अफसरों के तबादले
आइजीकेवी और पाटन विश्वविद्यालय में नए कुलसचिव
प्रशासनिक बदलाव से कृषि विभाग हुआ सशक्त
Chhattisgarh Transfer Order: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि विभाग में तीन अफसरों के तबादले किये गए है। नए तबादले में दो विश्वविद्यालय भी प्रभावित हुए है। इनमें रायपुर स्थित आइजीकेवी यानी इंदिरा गांधी कृषि विश्विद्यालय और दुर्ग जिले के पाटन में स्थित महात्मा गांधी उद्यानिकी व वानिकी विश्वविद्यालय में नए कुलसचिवों की पदस्थापना की गई है। देखें आदेश