Home » Bureaucracy » Chhattisgarh IAS Transfer Posting News, Collectors of Dhamtari and Durg have been changed
Chhattisgarh IAS Transfer News: छत्तीसगढ़ में 5 IAS अफसरों का ट्रांसफर.. बदले गए इन दो जिलों के कलेक्टर, देखें GAD की लिस्ट
सूची के मुताबिक़ अभिजीत सिंह को कलेक्टर दुर्ग, अबिनाश मिश्रा को कलेक्टर धमतरी, रेना जमील को सचिव लोक सेवा आयोग, विश्वदीप को आयुक्त नगर निगम रायपुर और कुमार विश्वरंजन को जिला पंचायत रायपुर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।
Publish Date - March 5, 2025 / 04:11 PM IST,
Updated On - March 5, 2025 / 04:18 PM IST
Chhattisgarh IAS Transfer Posting News || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
प्रदेश सरकार ने पांच IAS अफसरों का किया तबादला, दो जिलों के कलेक्टर बदले
अभिजीत सिंह बने दुर्ग कलेक्टर, अबिनाश मिश्रा को धमतरी की कमान
रैना जमील बनीं लोक सेवा आयोग सचिव, रायपुर नगर निगम को नया आयुक्त मिला
Chhattisgarh IAS Transfer Posting News: रायपुर: निकाय-पंचायतों चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश सरकार ने पांच भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया है। नए आदेश से दो जिलों के कलेक्टर भी प्रभावित हुए है। 2018 बैच के आईएएस अबिनाश मिश्रा धमतरी के नए कलेक्टर होंगे। इसी तरह महिला अफसर रेना जमील को लोकसेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।
सूची के मुताबिक़ अभिजीत सिंह को कलेक्टर दुर्ग, अबिनाश मिश्रा को कलेक्टर धमतरी, रेना जमील को सचिव लोक सेवा आयोग, विश्वदीप को आयुक्त नगर निगम रायपुर और कुमार विश्वरंजन को जिला पंचायत रायपुर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।