BSF Admit Card 2025/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। BSF Admit Card 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) स्टेनो पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 1,526 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में बुलाया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे समय रहते अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।
बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “लेटेस्ट न्यूज” सेक्शन में जाएं।
“BSF HCM/ASI Steno Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
“सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें, ताकि परीक्षा के दौरान उपयोग कर सकें।
BSF Admit Card 2025: परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और एक वैध पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा। वहीं परीक्षा की तारीख, समय और स्थान की पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में दी गई होगी अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या हो रही है, तो वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।