Chhattisgarh Police Transfer: छत्तीसगढ़ के इस जिले में SP का बड़ा एक्शन, तीन थाना प्रभारी समेत 13 पुलिसकर्मियों को हटाया, महकमें में हड़कंप

मुंगेली जिले के पुलिस विभाग में भी फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तीन निरीक्षकों समेत 13 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए है।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 06:21 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 06:21 PM IST

CG Police Transfer || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • मुंगेली में 13 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी।
  • निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े को मुंगेली भेजा गया।
  • हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखने के निर्देश।

Chhattisgarh Police Transfer: मुंगेली: प्रदेश सरकार की तरफ से जिलों में कानून व्यवस्था बनाये रखने और आपराधिक गतिविधियों में रोकथाम के निर्देश सरकार की तरफ से मिले है। रेत तस्कर, नशे के सौदागर और स्थानीय हिस्ट्रशीटर पर विशेष नजर रखने और इन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किये गए है। इसी कड़ी में सभी जिलों में जिला पुलिस अधीक्षकों द्वारा थानों में लम्बे वक़्त से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगहों पर तैनाती दी जा रही है।

READ MORE: UP IPS Transfer: बड़ा फेदबदल, एक साथ पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

Chhattisgarh Police Transfer: मुंगेली जिले के पुलिस विभाग में भी फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तीन निरीक्षकों समेत 13 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए है। कार्तिकेश्वर जांगड़े को मुंगेली, प्रसाद सिन्हा को पथरिया और निरीक्षक रघुवीर चंद्रा को चिल्फी थाने का प्रभारी बनाया गया है।

Q1: मुंगेली में कितने पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ?

कुल 13 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया।

Q2: किसे मुंगेली थाने का प्रभारी बनाया गया?

निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े को मुंगेली प्रभारी नियुक्त किया गया।

Q3: तबादलों का उद्देश्य क्या है?

कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और अपराध रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया।