SDM Transfer and Posting News || Image- IBC24 News File
SDM Transfer and Posting News: नई दिल्ली: केन्द्रशसित प्रदेश और देश की राजधानी दिल्ली में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। नए आदेश के मुताबिक़ राज्य के 7 आईएएस अफसर समेत 23 अफसरों को नए जगहों पर तैनाती दी गई है। इनमें आईएएस के अलावा DANICS के अफसर भी शामिल है।
आदेश के मुताबिक एजीएमयूटी कैडर की 2003 बैच की आईएएस नंदिनी पालीवाल को आयुक्त (व्यापार और कर) के अलावा सचिव (सेवा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
SDM Transfer and Posting News: इसी तरह एजीएमयूटी कैडर के ही 2003 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेंद्र सिंह परिहार को विशेष सचिव, वित्त और योजना के पद से राजस्व विभाग के उपायुक्त (शाहदरा) के तौर नियुक्त किया गया है। देखें पूरी लिस्ट..