SDM Transfer and Posting News: प्रदेश में कई SDM इधर से उधर.. 7 IAS समेत 23 अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली नई तैनाती

एजीएमयूटी कैडर के 2003 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेंद्र सिंह परिहार को विशेष सचिव, वित्त और योजना के पद से राजस्व विभाग के उपायुक्त (शाहदरा) के तौर नियुक्त किया गया है।

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 01:02 PM IST

SDM Transfer and Posting News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 23 अफसरों के तबादले के आदेश
  • नंदिनी पालीवाल को अतिरिक्त प्रभार

SDM Transfer and Posting News: नई दिल्ली: केन्द्रशसित प्रदेश और देश की राजधानी दिल्ली में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। नए आदेश के मुताबिक़ राज्य के 7 आईएएस अफसर समेत 23 अफसरों को नए जगहों पर तैनाती दी गई है। इनमें आईएएस के अलावा DANICS के अफसर भी शामिल है।

READ MORE: IDBI Bank Recruitment 2025: IDBI बैंक में IT और इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स की सीधी भर्ती, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

आदेश के मुताबिक एजीएमयूटी कैडर की 2003 बैच की आईएएस नंदिनी पालीवाल को आयुक्त (व्यापार और कर) के अलावा सचिव (सेवा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

SDM Transfer and Posting News: इसी तरह एजीएमयूटी कैडर के ही 2003 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेंद्र सिंह परिहार को विशेष सचिव, वित्त और योजना के पद से राजस्व विभाग के उपायुक्त (शाहदरा) के तौर नियुक्त किया गया है। देखें पूरी लिस्ट..

Q1. दिल्ली में कितने अफसरों का तबादला किया गया है? A1. कुल 23 अफसरों का तबादला किया गया है।

Q2. नंदिनी पालीवाल को कौन-कौन सी जिम्मेदारी मिली है? A2. उन्हें आयुक्त (व्यापार कर) और सचिव (सेवा) का प्रभार मिला।

Q3. शाहदरा के नए डिप्टी कमिश्नर कौन बने हैं? A3. शैलेंद्र सिंह परिहार को शाहदरा का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है।