Harish Singh Papola OSD: ये तेजतर्रार अफसर बना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का OSD.. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जारी किया आदेश

Harish Singh Papola OSD: यह कार्यकाल मंत्री के कार्यकाल के साथ समाप्त होगा या उनके कार्यवाहक सचिव के रूप में कार्य करना बंद करने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 12:22 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 12:23 PM IST

Harish Singh Papola OSD || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • हरीश पापोला बने सिंधिया के ओएसडी
  • एसीसी ने नियुक्ति को दी मंजूरी
  • कार्यकाल 2028 तक वैध रहेगा

Harish Singh Papola OSD: नई दिल्ली: हरीश सिंह पापोला (आईआरपीएफएस: 2015) को उत्तर पूर्वी क्षेत्र संचार एवं विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्त किया गया है । कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा सोमवार (15 दिसंबर, 2025) को जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने संचार मंत्रालय में उप सचिव स्तर पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है ।

Harish Singh Papola OSD: यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी और 10 अक्टूबर, 2028 तक वैध रहेगी, जो मूल पद से अलग रहने की अधिकतम सात वर्ष की अवधि है। यह कार्यकाल मंत्री के कार्यकाल के साथ समाप्त होगा या उनके कार्यवाहक सचिव के रूप में कार्य करना बंद करने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. हरीश सिंह पापोला की नियुक्ति किस पद पर हुई है?

हरीश सिंह पापोला को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विशेष कर्तव्य अधिकारी नियुक्त किया गया है

Q2. यह नियुक्ति किस स्तर पर और कब तक वैध है?

यह उप सचिव स्तर की नियुक्ति है, जो कार्यभार ग्रहण से 10 अक्टूबर 2028 तक वैध रहेगी

Q3. नियुक्ति को किसने मंजूरी दी है?

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश पर मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है