Harish Singh Papola OSD || Image- ANI News File
Harish Singh Papola OSD: नई दिल्ली: हरीश सिंह पापोला (आईआरपीएफएस: 2015) को उत्तर पूर्वी क्षेत्र संचार एवं विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्त किया गया है । कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा सोमवार (15 दिसंबर, 2025) को जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने संचार मंत्रालय में उप सचिव स्तर पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है ।
Harish Singh Papola OSD: यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी और 10 अक्टूबर, 2028 तक वैध रहेगी, जो मूल पद से अलग रहने की अधिकतम सात वर्ष की अवधि है। यह कार्यकाल मंत्री के कार्यकाल के साथ समाप्त होगा या उनके कार्यवाहक सचिव के रूप में कार्य करना बंद करने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।
Harish Singh Papola has been appointed as Officer on Special Duty (OSD) to Minister Jyotiraditya M. Scindia. The appointment, approved by the Appointments Committee of the Cabinet, is effective from the date of charge and lasts until October 10, 2028, or until the OSD term ends,…
— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) December 16, 2025