MK Das Gujrat Chief Secretry || Image- IBC24 NEWS
MK Das Gujrat Chief Secretry: अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने मौजूदा अतिरिक्त मुख्य सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी एम के दास को मंगलवार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। वह पंकज जोशी का स्थान लेंगे, जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे। दास 1990 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में गांधीनगर स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
MK Das Gujrat Chief Secretry: गुजरात सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, आईएएस मनोज कुमार दास को 31 अक्टूबर से गुजरात सरकार के मुख्य सचिव के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया जाता है।’’