CG IAS New Posting Order: छत्तीसगढ़ में इस महिला IAS को मिली बड़ी जिम्मेदारी.. सौंपा गया CSMCL के MD का एडिशनल चार्ज, देखें आदेश..

जारी आदेश में कहा गया है कि, सुश्री आर. शंगीता, भा.प्र.से. (2005), सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग तथा अति प्रभार आबकारी आयुक्त को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 02:35 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 02:42 PM IST

Chhattigsrah IAS New Posting Order || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • आर. संगीता को दो नए प्रभार सौंपे गए
  • छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • श्याम लाल धावड़े दो अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त

Chhattigsrah IAS New Posting Order: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल सामने आया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने विधिवत आदेश जारी कर दिया है। भाप्रसे अफसर आर संगीता को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।

READ MORE: Chhattisgarh Latest Crime News: छग के इस जिले में बेटे की दरिंदगी.. पिता और बुआ की सब्बल मारकर की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

जीएडी ने जारी किया आदेश

जारी आदेश में कहा गया है कि, सुश्री आर. शंगीता, भा.प्र.से. (2005), सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग तथा अति प्रभार आबकारी आयुक्त को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

READ ALSO: 7th Pay Commission DA Hike: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें.. 7वें वेतनमान के आखिरी DA का ऐलान एक-दो दिनों के भीतर!.. जानें कितने फ़ीसदी होगी बढ़ोतरी..

Chhattigsrah IAS New Posting Order: सुश्री आर. शंगीता भा.प्र.से. द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री श्याम लाल धावड़े, भा.प्र.से. (2008), सचिव, ग्रामोद्योग विभाग तथा अति प्रभार संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक, छ.ग. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड केवल प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।

प्रश्न 1: छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में किस अधिकारी को नया प्रभार सौंपा है?

उत्तर: भा.प्र.से. अधिकारी सुश्री आर. संगीता को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड और छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रश्न 2: श्याम लाल धावड़े को कौन से प्रभारों से मुक्त किया गया है?

उत्तर: उन्हें छ.ग. बेवरेजेस कार्पोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त किया गया है।

प्रश्न 3: क्या आर. संगीता के पास पहले से कोई अन्य जिम्मेदारी थी?

उत्तर: जी हां, वे पहले से सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग और अति प्रभार आबकारी आयुक्त के रूप में कार्यरत थीं।