IPS GP Singh Chhattisgarh: डीजी पद पर प्रमोट हुए वरिष्ठ IPS जीपी सिंह.. गवर्नर की इजाजत के बाद गृह विभाग ने जारी किया आदेश..
12 दिसंबर 2024 को भारत सरकार ने उनकी सेवा बहाली का आदेश जारी किया, और 19 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके पुनर्स्थापन का आदेश जारी किया।
IPS GP Singh Chhattisgarh promoted as DG || Image- IBC24 News File
- IPS जीपी सिंह डीजी के तौर पर पदोन्नत, सरकार ने जारी किया आदेश
- सेवानिवृत्ति के बाद कानूनी लड़ाई जीतकर जीपी सिंह फिर बने महानिदेशक
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद IPS जीपी सिंह की सेवा बहाल, डीजी पद मिला
IPS GP Singh Chhattisgarh promoted as DG: रायपुर: 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी गुरजिंदर पाल सिंह को छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति का आदेश गृह विभाग ने जारी किया, जिसे राज्यपाल रमेन डेका ने स्वीकृति दी।
IPS GP Singh Chhattisgarh promoted as DG: गौरतलब है कि, भापुसे अफसर गुरजिंदर पाल सिंह को 20 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्त कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी और 30 अप्रैल 2024 को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) ने उनकी सेवा बहाल करने का आदेश दिया। मामला उच्च न्यायालय और फिर सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचा, जहां 10 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार की विशेष अनुमति याचिका (S.L.P.) को खारिज कर दिया।
IPS GP Singh Chhattisgarh promoted as DG: इसके बाद 12 दिसंबर 2024 को भारत सरकार ने उनकी सेवा बहाली का आदेश जारी किया, और 19 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके पुनर्स्थापन का आदेश जारी किया। गुरजिंदर पाल सिंह को डीजी बनाए जाने का फैसला उनके अनुभव और सेवा में वापसी के बाद लिए गए कानूनी फैसलों के अनुरूप लिया गया है।

Facebook



