IPS Transfer and New Postings: राज्य के डीजीपी पद से हटाए गये ये IPS अफसर बने ITBP के मुखिया.. NIA और BSF को मिला नया चीफ, जारी हुआ आदेश
IPS Transfer and New Postings News:तेजतर्रार आईपीएस माने जाने वाले आनंद स्वरुप 1992 बैच के यूपी कैडर के भापुसे अधिकारी है। (IPS Transfer and New Postings) केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को उन्हें नई पदस्थापना के लिए तत्काल रिलीव करने के निर्देश दिए है।
IPS Transfer and New Postings || Image- Siyasat.com File
- राकेश अग्रवाल बने एनआईए के डीजी
- शत्रुजीत कपूर को मिली आईटीबीपी कमान
- प्रवीण कुमार बने बीएसएफ महानिदेशक
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नए साल में केंद्रीय जांच एजेंसी और अर्धसैनिक बलों में तीन बड़ी नियुक्तियां की है। (IPS Transfer and New Postings) केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया है।
हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS है राकेश अग्रवाल (New Chief Posting in NIA)
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अग्रवाल फिलहाल आतंकवाद विरोधी एजेंसी में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। वे एनआईए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। नए आदेश के बाद वह पूर्ण डीजी बन जायेंगे।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें 31 अगस्त, 2028 तक (IPS Transfer and New Postings) के लिए महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
हरियाणा के पूर्व DGP शत्रुजीत सिंह को ITBP की कमान (New Chief Posting in ITBP)
इसी तरह, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे प्रवीण कुमार का स्थान लेंगे। IPS प्रवीण कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख बनाया गया है।
शत्रुजीत सिंह कपूर, 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और वर्तमान में अपने कैडर राज्य हरियाणा में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, उन्हें 31 अक्टूबर, 2026 तक (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) आईटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि, हरियाणा में तैनाती के दौरान एक साथी IPS अधिकारी वाई.एस. पूर्ण की आत्महत्या से जुड़े आरोपों के बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटते हुए उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया।
IPS प्रवीण कुमार को BSF की जिम्मेदारी (New Chief Posting in BSF)
वर्तमान आईटीबीपी प्रमुख कुमार को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। (IPS Transfer and New Postings) पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर, 2030 तक की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।
IPS आनंद स्वरुप हुए प्रतिनियुक्त (New Chief Posting in MoHA)
एक अन्य आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आनंद स्वरूप को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव ( आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जारी अधिसूचना में कहा कि सक्षम अधिकारी की मंजूरी से आनंद स्वरूप को मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।
बता दें कि, तेजतर्रार आईपीएस माने जाने वाले आनंद स्वरुप 1992 बैच के यूपी कैडर के भापुसे अधिकारी है। (IPS Transfer and New Postings) केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को उन्हें नई पदस्थापना के लिए तत्काल रिलीव करने के निर्देश दिए है।
इन्हें भी पढ़ें:
- ईरान: कार्रवाई और इंटरनेट बंद रहने के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए धीमे
- क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत, अमेरिका ने इजराइल में मौजूद अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया
- पायलटों के संगठन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के संबंध में एएआईबी को कानूनी नोटिस भेजा
- फिर क्यों नाराज कर्मचारी.. असंतोष पड़े न भारी ! तृतीय वर्ग कर्मचारियों ने फिर खोला मोर्चा
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोलकाता के I-PAC दफ्तर में ED रेड का मामला, ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस पर जांच में दखल देने के आरोप

Facebook


