IPS Transfer-Posting Latest Order: प्रदेश के कई IPS अफसरों का तबादला.. राज्य पुलिस के अफसरों के तैनाती में भी बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट..
IPS Transfer-Posting Latest Order PDF इसी तरह हरियाणा पुलिस सेवा के अधिकारी मुकेश कुमार को डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक पंचकूला बनाया गया है।
IPS Transfer-Posting Latest Order PDF
IPS Transfer-Posting Latest Order PDF: चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश की पुलिसिंग में बड़ा बदलाव किया है। सरकार के निर्देश पर राज्य के एक आईपीएस और अन्य 8 अफसरों की तैनाती में बदलाव किया गया है। इस संबंध में ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिया गया है।
IPS Transfer-Posting Latest Order PDF जारी आदेश के मुताबिक 1998 बैच के आईपीएस सौरभ सिंह को फरीदाबाद का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भापुसे अधिकारी अशोक कुमार को पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण जोन रेवाड़ी बनाया गया है। वहीं आईपीएस ओमप्रकाश को आईजी एचएपी मधुबन बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस राजेश दुग्गल को फरीदाबाद का ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया गया है। वहीं मोहित हांडा को एआईजी वेलफेयर पीएचक्यू बनाया गया है।
IPS Transfer-Posting Latest Order PDF इसी तरह हरियाणा पुलिस सेवा के अधिकारी मुकेश कुमार को डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक पंचकूला बनाया गया है। इसके अलावा एचपीएस वीरेंद्र सिंह सांगवान को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो का नया एसपी जबकि राजेश कुमार को डीसीपी क्राइम गुरुग्राम बनाया गया है।
📍Haryana
The Haryana government has transferred 5 IPS officers.
Check notice for details. #transfer #posting #bureaucracy #BureaucratsIndia @cmohry @DGPHaryana @police_haryana @SPsofIndia pic.twitter.com/7vJfhVz4od
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) November 21, 2024

Facebook



