Pandari TI Suspended: पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी सस्पेंड.. आईजी अमरेश मिश्रा ने आपात बैठक में दिखाई सख्ती, ASP , CSP समेत अफसरों को कड़ी फटकार..

Pandari TI Suspended by IG raipur amresh mishra बता दें कि रविवार को जारी एक आदेश में तिल्दा-नेवरा के टीआई अविनाश कुमार को भी हटा दिया गया था। उनकी जगह पर डीएसबी के प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम को तिल्दा थाने का प्रभार सौंपा गया है।

Pandari TI Suspended: पंडरी थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी सस्पेंड.. आईजी अमरेश मिश्रा ने आपात बैठक में दिखाई सख्ती, ASP , CSP समेत अफसरों को कड़ी फटकार..

Pandari TI Suspended by IG raipur amresh mishra

Modified Date: November 4, 2024 / 07:24 pm IST
Published Date: November 4, 2024 7:24 pm IST

Pandari TI Suspended by IG raipur amresh mishra: रायपुर। एसएसपी संतोष कुमार ने कल यानी रविवार को तिल्दा-नेवरा के थाना प्रभारी अविनाश कुमार को लाइन अटैच कर दिया था तो वही आज रायपुर पुलिस महानिरीक्षक ने लॉ एन्ड आर्डर के मामले में जिले के एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों की अहम बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने सख्ती दिखाते हुए पंडरी थाने की प्रभारी मल्लिका बनर्जी को सस्पेंड कर दिया है। आईजी अमरेश मिश्रा के इस सख्त रवैय्ये से समूचे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

Rajnandgaon News: अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, इस चीज की मांग को लेकर किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव

Raipur IGP Amresh Mishra

Pandari TI Suspended by IG raipur amresh mishra: इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने पुलिस अफसरों को कानून व्यवस्था में सुधार लाने के साथ ही क्षेत्र के गुंडे बदमाशो पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश दिए है।

 ⁠

तिल्दा इंचार्ज लाइन अटैच

Pandari TI Suspended by IG raipur amresh mishra: बता दें कि रविवार को जारी एक आदेश में तिल्दा-नेवरा के टीआई अविनाश कुमार को भी हटा दिया गया था। उनकी जगह पर डीएसबी के प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम को तिल्दा थाने का प्रभार सौंपा गया है। बताया गया था कि निरीक्षक अविनाश कुमार ने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के रोकथाम में शिथिलता दिखाई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown