Patwari Transfer New List: आरआई और पटवारियों का थोक में तबादला.. एक ही इलाके में जमे थे वर्षो से, सांसद ने भी उठाया था मुद्दा, देखें लिस्ट

कुछ महीने पहले सांसद आलोक सिंह ने प्रभारी मंत्री से पटवारियों का तबादला नहीं होने संबंधी मुद्दे पर चर्चा की थी। उन्होंने भी इस विषय पर चिंता जाहिर करते हुए बताया था कि, राजस्व विभाग के पटवारी एक ही स्थल पर वर्षो से तैनात है।

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 01:54 PM IST

Patwari transfer list 2025 PDF download || Image- IBC24 file

Patwari transfer list 2025 PDF download: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने जिले के 33 पटवारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। यह सभी पटवारी लम्बे वक़्त से एक ही क्षेत्र और हलके में जमे हुए थे। नए आदेश के तहत सभी को एक तहसील या हल्के से दूसरी तहसील में भेजा गया है। डीएम दफ्तर ने इस संबध में आदेश के साथ सूची जारी कर दी है। सभी पटवारियों को तत्काल नई जगह पर आमद देने और पदभार ग्रहण के निर्देश दिए गये है।

Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके का क्या है हाल 

Patwari transfer list 2025 PDF download: दरअसल कुछ महीने पहले सांसद आलोक सिंह ने प्रभारी मंत्री से पटवारियों का तबादला नहीं होने संबंधी मुद्दे पर चर्चा की थी। उन्होंने भी इस विषय पर चिंता जाहिर करते हुए बताया था कि, राजस्व विभाग के पटवारी एक ही स्थल पर वर्षो से तैनात है।