IAS Transfer Full List Issued: एक झटके में 36 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, कई विभागों के बदले गए सचिव, आदेश जारी

IAS Transfer Full List Issued: एक झटके में 36 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, कई विभागों के बदले गए सचिव, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 10:21 PM IST

IAS Transfer Full List Issued || Image- IBC24 NEWS File

HIGHLIGHTS
  • 36 IAS अधिकारियों का तबादला और नई पोस्टिंग
  • मयंक बड़बड़े योजना एवं विकास विभाग के सचिव बने
  • शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम का MD बनाया गया

पटना: IAS Transfer Full List Issued बिहार में नई सरकार की गठन के बाद प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां एक बार फिर बड़ी संख्या में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 आईएएस अधिकारियों को तबादला हुआ है। साथ ही कई अधिकारियों की पोस्टिंग भी हुई है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है।

IAS Transfer Full List Issued जारी आदेश के अनुसार, कई विभागों में सचिव और निदेशक स्तर के अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे कुछ अधिकारियों को नई जगहों पर तैनात ​किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक मयंक बड़बड़े का तबादला करते हुए योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वे अब सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

2011 बैच के आईएएस शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उन्हें बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम के प्रबंधन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। 2013 बैच के आईएएस धर्मेंद्र कुमार को सामाजिक सुरक्षा निदेशक बनाया गया है। उपेंद्र प्रसाद का सामान्य प्रशासन विभाग से तबादला कर श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर भेज दिया गया है।

समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव नवीन कुमार सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें पंचायती राज निदेशक बनाया गया है। विद्यानंद सिंह को हस्तकरघा निदेशक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। सुनील कुमार नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक होंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

बिहार में कितने IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है?

कुल 36 IAS अधिकारियों का।

मयंक बड़बड़े को कौन सा पद मिला है?

योजना एवं विकास विभाग का सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार।

शीर्षत कपिल अशोक को कहाँ नियुक्त किया गया है?

बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक और फल एवं सब्जी विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार।