Mother Dairy Milk Price 1 Litre: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, अब एक लीटर के लिए रोज सुबह खर्च करने होंगे इतने रुपए
Mother Dairy Milk Price 1 Litre: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, अब एक लीटर के लिए रोज सुबह खर्च करने होंगे इतने रुपए
Nandini Milk Price Increase by 2 Rs
नई दिल्ली: 1 litre milk price in india today लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने से पहले ही आम जनता को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दूध उत्पादक कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ोतरी कर दी है। रविवार रात अमूल की ओर से दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ाए जाने के बाद अब मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। दूध कंपनियों के इस फैसले से आम जनता को बड़ा झटका लगा है।
1 litre milk price in india today मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मदर डेयरी ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। मदर डेयरी ने एक लीटर दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी के इस फैसले के बाद अब फुल क्रीम दूध अब 68 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। टोन्ड मिल्क की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं डबल-टोन्ड दूध 50 प्रति लीटर की रेट पर मिलेगा। भैंस का दूध 72 रुपए प्रति लीटर और गाय का दूध 58 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। सभी तरह के दूध की कीमतों में दो-दो रुपए का इजाफा किया गया है। मदर डेयरी ने यह फैसला लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन पहले लिया है।
मदर डेयरी ने टोकन मिल्क का रेट भी बढ़ा दिया है। अब नई कीमत 54 रुपए प्रति लीटर है। कल (रविवार) तक यह दूध 52 रुपए प्रति लीटर में मिलता था। मदर डेयरी ने कीमत में इजाफा वाले फैसले पर बताया कि बीते कुछ महीनों से अधिक कीमत पर कंपनी दूध खरीद रही थी लेकिन लोगों के लिए पुराना रेट ही बरकरार रखा गया था। गर्मी के चलते भी दूध उत्पादन पर असर पड़ा है और आगे भी इसकी संभावना है।
ज्ञात हो कि मदर डेयरी वर्तमान में दिल्ली- एनसीआर में प्रतिदिन 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है। उसने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में बदलाव किया था। मदर डेयरी के अनुसार, वह दूध की बिक्री से होने वाली आय का औसतन 75-80 प्रतिशत हिस्सा खरीद में खर्च कर देती है। इससे ‘डेयरी फार्मिंग’ की निरंतरता और गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।
मदर डेयरी ने 3 जून से ताजे थैली वाले दूध (सभी प्रकार) की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है: मदर डेयरी pic.twitter.com/q4GqPhuAMq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024

Facebook



