मीशो की त्योहारी सेल में 120 करोड़ ग्राहक मंच पर पहुंचे

मीशो की त्योहारी सेल में 120 करोड़ ग्राहक मंच पर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 09:30 PM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 09:30 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) सॉफ्टबैंक-समर्थित ऑनलाइन विक्रेता मीशो ने सोमवार को कहा कि हाल ही में संपन्न 10-दिन की त्योहारी सेल के दौरान 120 करोड़ ग्राहक उसके मंच पर पहुंचे।

मीशो ने पहली बार कोई त्योहारी बिक्री सेल आयोजित की थी। इस दौरान कंपनी ने सामान्य दिनों की तुलना में कारोबार में तिगुनी वृद्धि करने का दावा किया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ के दौरान 120 करोड़ ग्राहक विभिन्न उत्पादों को देखने एवं खरीदने के लिए उसके मंच पर पहुंचे। इस दौरान 1.6 करोड़ नए ग्राहकों ने उसके ऐप को भी अपने फोन में इंस्टॉल किया।

इस त्योहारी सेल में 14 लाख विक्रेताओं ने 30 श्रेणियों में करीब 12 करोड़ उत्पादों की पेशकश की।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय