हैदराबाद, 29 नवंबर (भाषा) तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस सरकार के लक्ष्य के अनुसार तेलंगाना को 2047 तक तीन हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए राज्य को 1,39,310 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य को हर साल 13 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि और 10 प्रतिशत बिजली मांग वृद्धि दर्ज करनी होगी।
विक्रमार्का ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 तक राज्य की बिजली मांग 18,826 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि अप्रैल 2026 तक 24,769.6 मेगावाट बिजली उपलब्ध होगी। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 से 2034-35 तक की 10 वर्षीय बिजली क्षमता वृद्धि योजना शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि हरित ऊर्जा राज्य की मुख्य प्राथमिकता होगी। इसमें सौर, पवन और जल विद्युत परियोजनाएं शामिल हैं, ताकि जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो, लागत घटे और जलवायु स्थिरता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा की खरीद सरकारी और निजी परियोजनाओं के माध्यम से की जाएगी।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय