टाटा मोटर्स के साणंद संयंत्र से बाहर आयी 3,00,000वीं टियागो

टाटा मोटर्स के साणंद संयंत्र से बाहर आयी 3,00,000वीं टियागो

  •  
  • Publish Date - September 22, 2020 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) टाटा मोटर्स के गुजरात स्थित साणंद यात्री वाहन विनिर्माण संयंत्र में टियागो की तीन लाखवीं कार का उत्पादन हुआ है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने फरवरी 2016 में इस संयंत्र में टियागो का उत्पादन शुरू किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ टाटा मोटर्स के साणंद संयंत्र से सोमवार को 3,00,000वीं टियागो बाहर आयी। इसे 2016 में पेश किया गया था।’’

कंपनी के मुताबिक इस कार का डिजाइन उसके ब्रिटेन, इटली और भारत स्थित टाटा मोटर्स डिजाइन स्टूडियो में विकसित हुआ है। यह कार मैनुअल गियर और स्वचालित गियर दोनों संस्करण में उपलब्ध है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर