चलन से बाहर हो जाएगा 500 रुपए का नोट? RBI ने कही ये बड़ी बात, बैंकों को भी दिया ये निर्देश

चलन से बाहर हो जाएगा 500 रुपए का नोट? RBI ने कही ये बात! 500 rupee note will be out of circulation? RBI gave these instructions to banks

  •  
  • Publish Date - July 3, 2022 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नई दिल्ली: 500 rupee note will be out of circulation मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में एक बार ​नोटबंदी किया गया था, जिसके कई दुष्परिणाम सामने आए थे। इस दौरान सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया था। इसके बाद आरबीआई की ओर से 500 और 2000 रुपए का नया नोट जारी किया गया था। लेकिन इसी बीच आरबीआई ने 500 रुपए का नए नोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही आरबीआई ने बैंकों को भी एक जरूरी निर्देश दिया है।

Read More: अखिलेश यादव ने उठाया चौंकाने वाले कदम, सभी राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी को किया भंग 

500 rupee note will be out of circulation दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अनफिट नोटों की पहचान करने के लिए कुछ नियम तय किए है। आरबीआई ने बैंकों को यह निर्देश दिया है कि वह हर 3 महीने के अंतराल पर अनफिट नोटों को छाटने की मशीन की जांच करें। आरबीआई ने नोटों को छाटने के लिए कुल 10 मानकों को मेंशन किया है जिसके द्वारा बैंक सही नोटों की पहचान कर सकते हैं।

Read More: अखिलेश यादव ने उठाया चौंकाने वाले कदम, सभी राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी को किया भंग 

RBI ने इन नियमों को इस कारण जारी किया है जिसके जरिए सही और साफ-सुथरे नोटों की पहचान हो सके और उसे रिसाइकल करने में परेशानी का सामना न करना पड़ा। तो चलिए हम आपको उन मानकों के बारे में बताते हैं जिसके जरिए यह पता किया जा सकता है कि कौन से नोट अनफिट हैं।

Read More: महाराष्ट्र में बढ़ी रंगदारी, सरकारी और निजी अधिकारियों को लूटा, 23 आरोपी गिरफ्तार … 

आरबीआई के नियमों (RBI Rules) के अनुसार नोट छाटने की मशीन को सही तरीके के अनफिट नोटों को पहचान के लिए बनाया जा रहा है। बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह इस तरह के मशीनों की सही तरीके से देखभाल करें। यह मशीन उन नोटों की पहचान करती है जिसे रिसाइकिल करके नए नोट में तब्दील किया जा सकता है। बता दें कि अनफिट नोट वह होता है तो रिसाइकिल के लिए सही नहीं पाया जाता है। ऐसे नोटों की पहचान मशान करती है और फिर आरबीआई ऐसे नोटों को चलन से बाहर कर देती है।

Read More: कांप उठी देखने वालों की रूह, जब अनियंत्रित बस ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंदा, मौके पर ही मौत

RBI ने बैंकों को एक सर्कुलर जारी (Circular for Unfit Notes) करके यह जानकारी दी है कि आरबीआई के पास अब बैंकों को नोट की फिटनेस रिपोर्ट जमा करानी होगी। इसके साथ ही सभी बैंकों को छटाई के दौरान इकट्ठा हुए नकली नोटों की संख्या के बारे में भी बताना होगा। इसके बाद आरबीआई इस नोटों में बदलाव करके उन्हें फिट बनेगा। इसके बाद ही यह मार्केट में दोबारा जारी किए जाएंगे।

Read More: ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, व्हाइट बॉडीकॉन गाउन में देख लट्टू हुए फैन्स

इस तरह की जाएगी अनफिट नोटों की पहचान

  • अगर नोट बहुत ज्यादा गंदे हो गए हैं और उनमें बहुत ज्यादा मिट्टी लग गई है तो ऐसी स्थिति में उन्हें अनफिट माना जाता है
  • कई बार नोटों के लंबे इस्तेमाल के कारण नोट लूज या ढीले पड़ जाते हैं ऐसे नोट अनफिट हो जाते हैं
  • किनारे से लेकर बीच तक के फटे नोट अनफिट हैं
  • अगर नोट में बने डॉग ईयर्स का एरिया 100 वर्ग मिलीमिटर से ज्यादा तो इसे अनफिट माना जाएगा
  • जिन नोटों पर 8 वर्ग मिलीमीटर से ज्यादा बड़े छेद हैं तो उन्हें अनफिट नोट माना जाता है
  • नोट में किसी तरह के ग्राफिक बदलाव को अनफिट नोट माना जाता है
  • नोट पर ज्यादा दाग-धब्बा का पेन की स्याही लगी हो तो वह अनफिट नोट है
  • नोट का अगर रंग उड़ जाए तो वह अनफिट नोट है
  • नोट पर टेप, ग्लू जैसी चीजें लगी हो तो ऐसे नोट को अनफिट माना जाता है
  • अगर नोट का रंग बदल जाता है तो ऐसी स्थिति में ऐसे नोट को अनफिट माना जाता है

Read More: जमकर हो रही रविंद्र जडेजा के इस बयान की चर्चा, जाने आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह दिया