GST Council Meeting/Image Credti: IBC24 File Photo
नई दिल्ली: GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक नई दिल्ली में 3 और 4 सितंबर को आयोजित होगी। बैठक से संबंधित नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। बैठक में जीएसटी से जुड़े अगली पीढ़ी के सुधारों का प्रस्ताव रखा जाएगा। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जीएसटी के मौजूदा चार कर स्लैब की जगह सिर्फ दो टैक्स स्लैब का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसके साथ ही इस बैठक में जीएसटी रजिस्ट्रेशन, रिटर्न और रिफंड से जुड़े सुधारात्मक प्रस्ताव भी सभी के सामने रखे जाएंगे।
GST Council Meeting: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वर्तमान में GST के अंदर 5,12,18 और 28 प्रतिशत के चार टैक्स स्लैब है। इसकी जगह भविष्य में केव्वल दो स्लैब होंगे। मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने 12 और 28 फ़ीसदी के स्लैब को खत्म करने के प्रस्ताव को गुरूवार को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही मंत्रियों के समूह ने जीएसटी काउंसिल से भविष्य में दो स्लैब रखने की सिफारिश की थी।
वहीं, इन सभी प्रस्तावों पर जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में चर्चा होगी। इन्ही सब प्रस्तावों को देखते हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई गई है। जीएसटी काउंसिल परिषद की बैठक से पहले 2 सितंबर को अधिकारियों की भी बैठक होगी।
GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, ”बैठक के स्थान और एजेंडा से संबंधित विस्तृत जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। परिषद ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने राज्य के वित्त/कराधान मंत्री या नामित मंत्री को इस बैठक में शामिल होने की सूचना दें। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री, सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि, सीबीआईसी अध्यक्ष और जीएसटी नेटवर्क के सीईओ भी शामिल होंगे।”
GST Council Meeting: बता दें कि, पीएम मोदी ने 15 अगस्त के दिन लाल किले से घोषणा की थी कि, इस बार दिवाली से पहले आम लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाले है। आम आदमी, गरीब, मध्यम वर्ग की जरूरत से जुड़ी खाने-पीने वस्तुएं व अन्य जरूरी सामान सस्ते होंगे। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से लगातार बैठकों का दौर जारी है । पहले मंत्री समूह की बैठकें हुई हैं और अब जीएसटी काउंसिल की बैठक को लेकर तारीख निर्धारित कर दी गई है।