GST Council Meeting: 3 और 4 सितंबर को होगी जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक, किन मुद्दों पर होगी चर्चा जानें यहां

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक नई दिल्ली में 3 और 4 सितंबर को आयोजित होगी। बैठक का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 01:34 PM IST,
    Updated On - August 23, 2025 / 01:34 PM IST

GST Council Meeting/Image Credti: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक नई दिल्ली में 3 और 4 सितंबर को आयोजित होगी।
  • बैठक से संबंधित नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
  • बैठक में जीएसटी से जुड़े अगली पीढ़ी के सुधारों का प्रस्ताव रखा जाएगा।

नई दिल्ली: GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल परिषद की 56वीं बैठक नई दिल्ली में 3 और 4 सितंबर को आयोजित होगी। बैठक से संबंधित नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। बैठक में जीएसटी से जुड़े अगली पीढ़ी के सुधारों का प्रस्ताव रखा जाएगा। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जीएसटी के मौजूदा चार कर स्लैब की जगह सिर्फ दो टैक्स स्लैब का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसके साथ ही इस बैठक में जीएसटी रजिस्ट्रेशन, रिटर्न और रिफंड से जुड़े सुधारात्मक प्रस्ताव भी सभी के सामने रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Balod Cyber Fraud Case: बालोद में बेहद हैरान कर देने वाले सायबर ठगी का भंडाफोड़.. बिहार से पकड़े गये 3 शातिर, किसान को इस तरह बनाया था शिकार

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

GST Council Meeting: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वर्तमान में GST के अंदर 5,12,18 और 28 प्रतिशत के चार टैक्स स्लैब है। इसकी जगह भविष्य में केव्वल दो स्लैब होंगे। मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने 12 और 28 फ़ीसदी के स्लैब को खत्म करने के प्रस्ताव को गुरूवार को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही मंत्रियों के समूह ने जीएसटी काउंसिल से भविष्य में दो स्लैब रखने की सिफारिश की थी।

वहीं, इन सभी प्रस्तावों पर जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में चर्चा होगी। इन्ही सब प्रस्तावों को देखते हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई गई है। जीएसटी काउंसिल परिषद की बैठक से पहले 2 सितंबर को अधिकारियों की भी बैठक होगी।

यह भी पढ़ें: MLA Bedi ram Video: विधायक और डॉक्टर के बीच भारी विवाद.. बोला, “बहुत आये तुम्हारे जैसे विधायक, दे दूंगा नौकरी से इस्तीफा’.. देखें वीडियो

जीएसटी काउंसिल की तरफ से आया बयान

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, ”बैठक के स्थान और एजेंडा से संबंधित विस्तृत जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। परिषद ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने राज्य के वित्त/कराधान मंत्री या नामित मंत्री को इस बैठक में शामिल होने की सूचना दें। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री, सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि, सीबीआईसी अध्यक्ष और जीएसटी नेटवर्क के सीईओ भी शामिल होंगे।”

यह भी पढ़ें: UP Suicide News: नवविवाहिता ने की खुदखुशी, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस ने शुरू की छानबीन 

पीएम मोदी ने दिए हैं संकेत

GST Council Meeting: बता दें कि, पीएम मोदी ने 15 अगस्त के दिन लाल किले से घोषणा की थी कि, इस बार दिवाली से पहले आम लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाले है। आम आदमी, गरीब, मध्यम वर्ग की जरूरत से जुड़ी खाने-पीने वस्तुएं व अन्य जरूरी सामान सस्ते होंगे। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से लगातार बैठकों का दौर जारी है । पहले मंत्री समूह की बैठकें हुई हैं और अब जीएसटी काउंसिल की बैठक को लेकर तारीख निर्धारित कर दी गई है।

जीएसटी काउंसिल 56वीं बैठक कब और कहां हो रही है?

जीएसटी काउंसिल 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगी।

जीएसटी काउंसिल 56वीं बैठक में मुख्य मुद्दे क्या होंगे?

बैठक में चार टैक्स स्लैब की जगह दो स्लैब का प्रस्ताव, रजिस्ट्रेशन, रिटर्न और रिफंड से जुड़े सुधारात्मक प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

वर्तमान में जीएसटी के कितने टैक्स स्लैब हैं?

वर्तमान में जीएसटी के चार टैक्स स्लैब हैं – 5%, 12%, 18% और 28%।

जीएसटी काउंसिल 56वीं बैठक में कौन-कौन शामिल होंगे?

बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री, राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, सीबीआईसी अध्यक्ष और जीएसटी नेटवर्क के सीईओ शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी काउंसिल से जुड़ा क्या संकेत दिया है?

पीएम मोदी ने 15 अगस्त को संकेत दिया था कि दिवाली से पहले आम जनता को बड़ी राहत दी जाएगी, जिससे जरूरी सामान सस्ते हो सकते हैं।