आज से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में शुरू हुई 5G सेवा, आपके मोबाइल पर नहीं आ रहा नेटवर्क तो करें ये काम

जियो ने सभी जिला मुख्यालयों में प्रायोगिक चरण के तहत 5जी सेवाएं शुरू की हैं! 5G available in Gujarat from today

  •  
  • Publish Date - November 25, 2022 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली: 5G available in Gujarat दूरसंचार कंपनी जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में प्रायोगिक चरण के तहत 5जी सेवाएं शुरू की हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसके सभी जिला मुख्यालयों में 5जी सेवा शुरू हो चुकी है।

Read More: लड़कियों के वॉशरूम में पुलिस का कब्जा, छात्राओं की आपबीती सुन आप भी हो जाएंगे हैरान 

5G available in Gujarat कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज जियो ने गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में ‘ट्रू-5जी’ सेवा शुरू कर दी है जिसके साथ ही गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालयों में जियो का ट्रू 5जी कवरेज है। गुजरात महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यह रिलायंस की जन्मभूमि है।’’

Read More; कोर्ट ने एक साथ 49 लोगों को सुनाई सजा ए मौत की सजा, जानिए ऐसा क्या गुनाह किया था इन्होंने

जियो अपने उपभोक्ताओं को 5जी सेवा देने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रही है। राज्य में इस सेवा की शुरुआत कंपनी की ‘ट्रू-5जी’ पहल से हुई है जिसका नाम है ‘एजुकेशन फॉर ऑल’। इस पहल के तहत रिलायंस फाउंडेशन और जियो मिलकर गुजरात के 100 स्कूलों का डिजिटलीकरण करेंगे।

Read More: भाजपा ने किया बड़ा दावा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, शेयर किया वीडियो

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि गुजरात ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां के 100 फीसदी जिला मुख्यालय हमारे ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। हम इस प्रौद्योगिकी की वास्तविक ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि यह किस तरह अरबों लोगों की जिंदगियों को प्रभावित करती है।’’

Read More: IND vs NZ : श्रेयस अय्यर ने कीवी गेंदबाजों का जमकर उड़ाया गर्दा, मार-मारकर रच दिया ये इतिहास

उन्होंने कहा, ‘‘5जी भारत के प्रत्येक नागरिक, हर घर और हर कारोबार तक पहुंचना चाहिए। तभी हम उत्पादन, आय और जीवनयापन के मानक में वृद्धि कर सकेंगे और देश में समृद्ध और समावेशी समाज बना पाएंगे।’’

Read More: युवक-युवती जंगल में बना रहे थे संबंध, देखते ही तांत्रिक ने इन कपल अंगों में डाल दिया Feviquick

स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क को एक्टिव करने के स्टेप्स

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की “सेटिंग” ऐप पर जाना है और”मोबाइल नेटवर्क” चुनना है। अब उस सिम को चूज करें जिसके लिए आप 5G नेटवर्क (5G Network) चेक करना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद प्रीफर्ड नेटवर्क टाइप (Preferred Network Type) पर क्लिक करें। यहां आपको 5G नेटवर्क टाइप को सेलेक्ट करना है। बता दें कि यदि आपकी लोकेशन (Location) में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो आपके फोन में कुछ मिनटों बाद ही 5G सिंबल दिखाई देने लगेगा।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक