7th Pay Commission: 18 Months DA Arrear new update

आखिरकार खत्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतजार, इस दिन खाते में आएंगी डीए एरियर की बकाया राशि!

आखिरकार खत्म हुआ सरकारी कर्मचारियों का इंतजार, इस दिन खाते में आएंगी डीए एरियर की बकाया राशि!! 7th Pay Commission: 18 Months DA Arrear

Edited By: , November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नईदिल्ली। 7th Pay Commission बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअरसल, सरकार डीए को लेकर फैसला सुना सकती है। यानी कर्मचारियों को 18 महीने के डीए एरियर को लेकर फैसला सुना सकती है।

Read More: इंतजार हुआ खत्म! आ रही है सलमान खान की ‘टाइगर 3’ रिलीज डेट अनाउंस 

7th Pay Commission जानकारी के अनुसार, पेंशनर्स संगठन ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले का हल निकालने को कहा है। अगर इसका हल निकलता है तो सरकारी कर्मचारियों के हाथ में जल्द ही मोटी रकम आ सकती है।

Read More: हर घर तिरंगा अभियान पर शुरू हुआ नया विवाद, नेहरू-सावरकर की तस्वीरों को लेकर भिड़े दोनों दल के नेता 

आपको बता दें कि कर्मचारी डीए एरियर को लेकर अपनी मांग पर डटे हुए है। अगर कर्मचारियों को बकाया राशि मिलता है तो कर्मचारियों को मोटा रकम हाथ लगेगा। जानकारी के मुताबिक एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में डीए एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें