फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ बिक्री के आठवें संस्करण का आयोजन सात अक्ट्रबर से

फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ बिक्री के आठवें संस्करण का आयोजन सात अक्ट्रबर से

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट सात से 12 अक्टूबर तक अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘द बिग बिलियन डेज’ (टीबीबीडी) के आठवें संस्करण का आयोजन करेगी।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि छह दिन के बिग बिलियन डेज में लाखों उपभोक्ता, विक्रेता, छोटे कारोबारी, कारीगर, किराना, ब्रांड और ई-कॉमर्स पारिस्थितिकी तंत्र के भागीदार भाग लेंगे।

कंपनी ने कहा कि इस साल बिग बिलियन डेज में घरेलू ब्रांड और विक्रेताओं के लिए कई नए अवसर उपलब्ध होंगे। वे महानगरों से लेकर दूसरी श्रेणी के शहरों तक के उपभोक्ताओं से जुड़ सकेंगे।

ई-कॉमर्स कंपनियां त्योहारी मौसम की बिक्री के दौरान अपने सालाना कारोबार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करती हैं। इस आयोजन से पहले कंपनियां अपनी क्षमता का विस्तार करती हैं।

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि कंपनी इस चुनौतीपूर्ण समय में अवसरों के सृजन तथा उपभोक्ता धारणा को बेहतर करने के लिए अपने पारिस्थतिकी तंत्र के भागीदारों के साथ सहयोग कर रही है।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर