भारतीय पेशेवरों के एक बड़े हिस्से में अपने लिए काम करने की इच्छा: रिपोर्ट
भारतीय पेशेवरों के एक बड़े हिस्से में अपने लिए काम करने की इच्छा: रिपोर्ट
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) देश में पेशेवरों का एक बड़ा हिस्सा निकट भविष्य में अपना काम शुरू करना चाहता है। लिंक्डइन की एक रिपोर्ट में यह कहा गया।
रिपोर्ट के अनुसार, कृत्रिम मेधा (एआई) के उपयोग, नई क्षमताएं सीखने की मजबूत इच्छा और भरोसेमंद पेशेवर नेटवर्क जैसी चीजें उनके लिए अपना व्यवसाय शुरू करना और बढ़ाना आसान बना रही हैं।
लिंक्डइन की नवीनतम ‘स्मॉल बिजनेस वर्क चेंज इंडिया’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अपनी प्रोफाइल में संस्थापक जोड़ने वालों की संख्या पिछले एक साल में 104 प्रतिशत बढ़ गई है, जो दर्शाता है कि देश के 10 में से सात से अधिक पेशेवर निकट भविष्य में अपना काम व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बदलाव को तीन प्रमुख कारक एआई का इस्तेमाल, ब्रांड की विश्वसनीयता और पेशेवर नेटवर्क बढ़ावा देंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के छोटे एवं मध्यम व्यवसायों के लिए अब रोज़मर्रा के काम‑काज में एआई शामिल हो गया है। ऐसे में 82 प्रतिशत व्यवसायों के प्रमुखों का कहना है कि एआई ने व्यवसाय शुरू करना और चलाना आसान बना दिया है, 97 प्रतिशत पहले से ही किसी न किसी रूप में इसका उपयोग कर रहे हैं, और 83 प्रतिशत के लिए एआई व्यवसाय की वृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
लिंक्डइन के प्रबंधक (इंडिया कंट्री) कुमारेश पट्टाभिरामन ने कहा, ”भारत के छोटे व्यवसाय असाधारण गति और महत्वाकांक्षा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जो चीज भारत को अलग करती है, वह तेजी से एआई अपनाने, एक मजबूत कौशल सीखने की इच्छा और विश्वसनीय पेशेवर नेटवर्क की शक्ति का संयोजन है।”
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



