Aaj Sone-Chandi Ka Rate 3 March 2025:| Photo Credit: IBC24
Aaj Sone-Chandi Ka Rate 3 March 2025: नई दिल्ली। फरवरी का महीना खत्म होने के साथ सोना-चांदी के प्रेमियों को खुशखबरी दे गया है। जीं हैं 28 फरवरी से लगातार सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। वहीं, चांदी भी अब 1 लाख के नीचे आ गई है। बात करें आज 3 मार्च 2025 को हफ्ते के पहले दिन और लगातार चौथी बार सोना सस्ता हुआ है। आज 24 कैरेट सोने की कीमतो में 240 रुपये तो वहीं, 22 कैरेट सोने में 200 रुपए की गिरावट देखी गई है। बात करें चांदी की तो इसकी कीमते भी लुढ़की है।
देश के बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 86,600 रुपये के आसपास और 22 कैरेट गोल्ड 79,300 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का दाम 96,900 रुपये के स्तर पर है। बता दें कि, हर शहर में सोने-चांदी की कीमत अलग-अलग होती है। यहां देखें देश के बड़े शहरों में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम..
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,540 रुपए तो वहीं 24 कैरेट सोने के भाव 86,760 रुपए है।
चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,390 रुपए तो वहीं 24 कैरेट सोने के भाव 86,610 रुपए है।
मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,390 रुपए तो वहीं 24 कैरेट सोने के भाव 86,610 रुपए है।
कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,390 रुपए तो वहीं 24 कैरेट सोने के भाव 86,610 रुपए है।