इस्पात निर्माण प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण के लिए एबीबी, सेल में समझौता

इस्पात निर्माण प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण के लिए एबीबी, सेल में समझौता

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 03:38 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 03:38 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) विद्युतीकरण और स्वचालन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबीबी इंडिया और सार्वजनिक क्षेत्र की सेल ने ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में लोहा और इस्पात बनाने की प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने के लिए हाथ मिलाया है।

एबीबी इंडिया ने कहा कि यह सहयोग इस्पात उद्योग के भीतर बढ़ती चुनौतियों के बीच हुआ है। इन चुनौतियों में सख्त पर्यावरणीय नियमों को पूरा करने, परिचालन लागत को कम करने और तेजी से विकसित हो रहे बाजार में प्रतिस्पर्धी लाभ बनाए रखने की जरूरत शामिल है।

बयान के अनुसार, “एबीबी इंडिया और सेल ने ओडिशा में आरएसपी में लौह और इस्पात विनिर्माण प्रक्रियाओं को डिजिटल रूप देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।”

समझौता ज्ञापन के तहत सेल का आरएसपी संयंत्र, स्टील मेल्ट शॉप क्षेत्रों के ब्लास्ट फर्नेस और बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस के डिजिटल ट्विन बनाने के लिए डेटा-आधारित मॉडल तैयार करने में एबीबी इंडिया के साथ आंकड़ों का आदान-प्रदान करेगा।

डेटा-संचालित मॉडल का उपयोग पर्यावरण अनुकूल सुधारों के अनुरूप लौह और इस्पात विनिर्माण को अनुकूलित करने के अवसरों का आकलन करने के लिए किया जाएगा।

दोनों कंपनियां राउरकेला इस्पात संयंत्र के लिए विकास की संभावनाओं का पता लगाने के लिए काम करेंगी, ताकि उत्पादकता और परिचालन की दक्षता में सुधार हो सके।

राउरकेला इस्पात संयंत्र ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 40.8 लाख टन बिक्री योग्य इस्पात उत्पादों का उत्पादन किया।

भाषा अनुराग रमण

रमण