Burhanpur Crime News: पति ने पत्नी और भाभी के साथ पार की हैवानियत की हदें, देखने के बाद लोगों को नहीं हुआ यकीन, बुलानी पड़ी पुलिस

Burhanpur Crime News: बुरहानपुर में एक हैवान पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 03:05 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 03:07 PM IST

Burhanpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया।
  • घटना में महिला की मौके पर हुई मौत।
  • पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश।

Burhanpur Crime News: बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक बड़ी और दिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हैवान पति ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की साड़ी हदें पार कर दी। इतना ही नहीं युवक ने अपनी भाभी को भी नहीं छोड़ा। हैवानियत की ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

Burhanpur Crime News:  मिली जानकारी के अनुसार, बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र में एक हैवान पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी पत्नी को डीजल डालकर जिंदा जला दिया। इतना ही नहीं जब महिला की जेठानी बीच-बचाव करने वाई तो युवक ने उसे भी जलाने का प्रयास किया। इस वारदात में युवक की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

Burhanpur Crime News:  बताया जा रहा है कि, युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। फ़िलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मरती महिला के शव को पंचनामा कर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। वहीं पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इन्हे भी पढ़ें:-