नई दिल्ली। How to check PF balance: सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की स्कीमें चलाई जा रही है, इन्ही में से एक हैं EPF स्कीम। इस स्कीम के जरिए नौकरीपेशा लोगों की बचत को बढ़ाया जाता है, वहीं ईपीएफ खाते में लोगों को ब्याज भी दिया जाता है। बता दे कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, भविष्य निधि खातों में ब्याज जमा करता है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते में निवेश पर ब्याज दर 8.1% है।
How to check PF balance: ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के जरिए वित्त मंत्रालय के परामर्श से हर साल पीएफ की ब्याज दर तय की जाती है। एक बार ब्याज जमा हो जाने के बाद शख्स अपने पीएफ खाते में ब्याज की राशि देख सकता है। साथ ही उसके खाते में अब तक कितनी राशि जमा हुई है, इसकी जांच भी की जा सकती है। PF Account की शेष राशि की जांच कई तरीकों से की जा सकती है। ऑनलाइन या एसएमएस के माध्यम से पीएफ खातों में जमा राशि को चेक किया जा सकता है।
Lead Vehicle India Series: पुराने वाहनों के पंजीकरण को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस वजह से उठाया गया कदम
पहले इस नंबर पर SMS भेजें
How to check PF balance: SMS के जरिए अगर पीएफ खाते में जमा राशि चेक करनी है, तो EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर SMS भेजना होगा।
Nirmala Sitharaman on Budget : आगामी बजट पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, दिया ये संकेत
इन भाषाओं में ले सकते हां जानकारी
How to check PF balance: SMS में लिखे आखिरी तीन अक्षर आपकी पसंदीदा भाषा का संकेत देते हैं। यहां ENG का मतलब अंग्रेजी है। आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, मलयालम और गुजराती जैसी कुल 10 भाषाओं में से चुन सकते हैं। इसमें हिंदी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगू के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN लिखकर भेजना होगा।
रजिस्टर नंबर पर मिलेगी जानकारी
How to check PF balance: SMS उसी मोबाइल नंबर से भेजना है जो मोबाइल नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर है। ईपीएफओ आपके अंतिम पीएफ अंशदान, शेष विवरण और उपलब्ध केवाईसी की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS के माध्यम से भेजेगा।