एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने गुजरात में 19.8 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता चालू की

एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने गुजरात में 19.8 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता चालू की

एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने गुजरात में 19.8 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता चालू की
Modified Date: June 13, 2025 / 02:18 pm IST
Published Date: June 13, 2025 2:18 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (एसीएमई सोलर) ने गुजरात में 19.8 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता चालू कर दी है। इससे उसकी कुल परिचालन नवीकरणीय क्षमता बढ़कर 2,826.2 मेगावाट हो गई है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसने गुजरात के शापुर में नियोजित 50 मेगावाट की परियोजना की 26.4 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता को मई में चालू कर दिया था। वर्तमान चरण में कंपनी ने अतिरिक्त 19.8 मेगावाट क्षमता चालू की है, जिससे पवन परियोजना की कुल चालू क्षमता 46.2 मेगावाट हो गई है।

साथ ही इससे एक्मे सोलर की कुल परिचालन नवीकरणीय क्षमता बढ़कर 2,826.2 मेगावाट हो गई है।

 ⁠

परियोजना के अगले कुछ दिन में पूरी तरह चालू होने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में